भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ बंगलूरू टेस्ट में शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा, जब पूरी टीम अपनी पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गई। यह भारतीय सरजमीं पर किसी भी टीम का सबसे छोटा टेस्ट स्कोर रहा। भारतीय पारी में पांच बल्लेबाज खाता खोले बिना आउट हुए। इनमें विराट कोहली, केएल राहुल और सरफराज खान जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल थे। भारतीय टीम का प्रदर्शन ऐसा था कि पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री भी बल्लेबाजी इकाई पर तंज कसने से पीछे नहीं हटे। मैच में कमेंट्री करते हुए शास्त्री ने एक-दो मौकों पर कोहली और शून्य पर आउट होने वाले अन्य बल्लेबाजों का मजाक उड़ाया। एक बार जब टीम का स्कोरकार्ड बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया तो शास्त्री ने कोहली और अन्य खिलाड़ियों पर तंज कसा। भारत के इस पूर्व ऑलराउंडर ने शून्य पर आउट होने वाले पांचों बल्लेबाजों को नया निक नेम दिया। उन्होंने इन सभी के लिए ‘डक पार्टी’ शब्द का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, ‘जब आप इस स्कोरकार्ड को देखते हैं, तो आपको लगता है कि वहां एक डक पार्टी हो रही होगी। भारतीय टीम में पांच डक (शून्य)! बाद में जब कैमरामैन ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान कोहली, सरफराज और राहुल के स्लिप में खड़े होने का दृश्य दिखाया, तो शास्त्री ने फिर से डक का विषय उठाया। उन्होंने कहा, ‘भारत में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ! न्यूनतम स्कोर, टीम इंडिया 46 रन पर ऑलआउट हो गई। तीनों जो स्लिप में खड़े हैं, शून्य पर आउट हुए।’ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पिच को पहचानने में अपनी गलती स्वीकार की।
खाता नहीं खोलने वाले कोहली-राहुल और सरफराज को रवि शास्त्री ने दिया नया नाम, पूर्व कोच ने तंज भी कसा
8