CG Board Exam Result: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में भाग ले चुके विद्यार्थियों के लिए छत्तीसगढ़ से बड़ी अच्छी और खुशखबर आई है। राज्य सरकार ने बोर्ड की परीक्षाओं में टॉप करने वाले छात्रों को फ्री में हेलीकॉप्टर की सवारी कराने का एलान किया है। इसकी घोषणा खुद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को छात्रों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि 10वीं-12वीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्रों के प्रोत्साहित करने के लिए सरकार उन्हें फ्री हेलीकॉप्टर राइड कराएगी।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के दौरे के दौरान की घोषणा
बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के दौरे पर गए हैं। यहीं उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान यह घोषणा की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए सरकार ने मुफ्त उड़ान योजना बनाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 10वीं-12वीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को सरकार अपनी तरफ से फ्री में हेलीकाप्टर राइड कराएगी। इसके लिए संबंधित अधिकारियों और जिला अधिकारियों को निर्देश भेजे जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे टॉप करने वाले छात्रों का मनोबल और सम्मान बढ़ेगा साथ ही उनके जूनियर साथी भी उनसे प्रेरणा लेंगे।
करीब साढ़े छह लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे