#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

गंभीर की खोज ने रणजी ट्रॉफी मैच ड्रॉ कराने के लिए चली चाल, चोट लगने का झूठा नाटक किया, जमीन पर गिर पड़े

10

दिल्ली और तमिलनाडु के बीच रणजी ट्रॉफी मैच के आखिरी दिन का तेज गेंदबाज नवदीप सैनी का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खिलाड़ी ने मैच को ड्रॉ कराने में दिल्ली की मदद करने के लिए चोट का नाटक किया। नवदीप ने जो किया वह क्रिकेटरों द्वारा समय बर्बाद करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक बहुत ही सामान्य रणनीति है। हालांकि, नवदीप ने इसके लिए बहुत ही अनोखा तरीका निकाला और उनकी एक्टिंग कैमरे में कैद हो गई। मैच की अंतिम पारी में नवदीप 64 गेंदों पर नाबाद 15 रन बना चुके थे। तभी उन्हें एक बाउंसर का सामना करना पड़ा जो उनके हेलमेट पर लगी। हेलमेट पर गेंद लगने के तुरंत बाद नवदीप ने गेंदबाज की ओर इशारा करते हुए थंब्स अप किया। उन्होंने अंपायर और गेंदबाज को बताया कि वह ठीक हैं। हालांकि, इसके बाद नवदीप ने जो एक्टिंग की, उसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। नवदीप अचानक पीछे मुड़े और सिर को पकड़ लिया। वह फिजियोथेरेपिस्ट को बुलाने लगे और संकेत दिया कि उनके सिर पर चोट लगी है। मजेदार बात यह थी कि वह उसके कुछ ही सेकंड बाद पूरी तरह से जमीन पर लेट गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग नवदीप को ट्रोल कर रहे हैं।

गंभीर ने नवदीप का खूब समर्थन किया

खासतौर पर गंभीर ने नवदीप सैनी के करियर को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रेड बॉल से गेंदबाजी करने का आत्मविश्वास देने से लेकर दिल्ली की टीम में अपनी जगह के लिए लड़ने तक, गंभीर ने इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के लिए बहुत कुछ किया है जिसे नवदीप खुद भी स्वीकार कर चुके हैं। हरियाणा से आने वाले नवदीप को 2013 में दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों के एक वर्ग से काफी प्रतिरोध का सामना करना पड़ा था। वे उन्हें दिल्ली की टीम में चुनने के पक्ष में नहीं थे क्योंकि वे उन्हें बाहरी मानते थे। तब गंभीर ने नवदीप का समर्थन किया था और आखिर में दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन को उन्हें टीम में शामिल करना पड़ा था। मैच की बात करें तो सलामी बल्लेबाज सनत सांगवान ने 83 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली जिससे दिल्ली सोमवार को रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच में तमिलनाडु को एकतरफा जीत से वंचित करने में सफल रही और एक अंक हासिल करने में सफल रही। दिल्ली ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 264 रन से आगे खेलना शुरू किया और दो रन जोड़ने में बाकी बचे दो विकेट गंवा दिए। यश ढुल 105 रन बनाकर नाबाद रहे। फॉलोऑन खेलते हुए दिल्ली ने यश ढुल का विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन सांगवान ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 चौकों की मदद से 231 गेंदों पर 83 रन बनाए। उन्हें कप्तान हिम्मत सिंह (36) और जोंटी सिद्धू (23) का अच्छा साथ मिला। दिल्ली ने मैच के आखिरी दिन का अंत 83 ओवरों में आठ विकेट पर 193 रन पर किया। तमिलनाडु की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने 45 रन पर तीन विकेट, सोनू यादव ने 37 रन पर दो और अजित राम ने 52 रन पर दो विकेट चटकाए। तमिलनाडु को मैच से तीन अंक मिले।