दिल्ली और तमिलनाडु के बीच रणजी ट्रॉफी मैच के आखिरी दिन का तेज गेंदबाज नवदीप सैनी का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खिलाड़ी ने मैच को ड्रॉ कराने में दिल्ली की मदद करने के लिए चोट का नाटक किया। नवदीप ने जो किया वह क्रिकेटरों द्वारा समय बर्बाद करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक बहुत ही सामान्य रणनीति है। हालांकि, नवदीप ने इसके लिए बहुत ही अनोखा तरीका निकाला और उनकी एक्टिंग कैमरे में कैद हो गई। मैच की अंतिम पारी में नवदीप 64 गेंदों पर नाबाद 15 रन बना चुके थे। तभी उन्हें एक बाउंसर का सामना करना पड़ा जो उनके हेलमेट पर लगी। हेलमेट पर गेंद लगने के तुरंत बाद नवदीप ने गेंदबाज की ओर इशारा करते हुए थंब्स अप किया। उन्होंने अंपायर और गेंदबाज को बताया कि वह ठीक हैं। हालांकि, इसके बाद नवदीप ने जो एक्टिंग की, उसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। नवदीप अचानक पीछे मुड़े और सिर को पकड़ लिया। वह फिजियोथेरेपिस्ट को बुलाने लगे और संकेत दिया कि उनके सिर पर चोट लगी है। मजेदार बात यह थी कि वह उसके कुछ ही सेकंड बाद पूरी तरह से जमीन पर लेट गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग नवदीप को ट्रोल कर रहे हैं।
गंभीर ने नवदीप का खूब समर्थन किया