#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

गंभीर को ‘पाखंडी’ कहने के बाद मनोज तिवारी ने दिया स्पष्टीकरण, आलोचना हुई तो मीडिया पर मढ़ा दोष

3
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने मुख्य कोच गौतम गंभीर को पाखंडी कहने के बाद इस मामले को लेकर अपना रुख स्पष्ट किया है। गंभीर के लिए इस तरह के शब्द का प्रयोग करने को लेकर तिवारी की आलोचना हुई थी जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपना रुख स्पष्ट किया और सारा दोष मीडिया पर मढ़ दिया। तिवारी का कहना है कि उन्होंने 20 मिनट का साक्षात्कार दिया था, लेकिन मीडिया ने सिर्फ एक शब्द पर ही ध्यान दिया। तिवारी ने मुख्य कोच गौतम गंभीर पर हाल ही में निशाना साधा था और उनकी जमकर आलोचना की थी। मनोज ने गंभीर को पाखंडी बताया और कहा था कि वह अपनी बात पर अमल नहीं करते हैं। इतना ही नहीं मनोज ने गंभीर के मुख्य कोच बनने पर ही सवाल खड़े कर दिए थे और उन्हें इस पद के लिए गलत विकल्प बताया था। तिवारी का बयान ऐसे समय आया था जब गंभीर के कोच रहते भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा था। तिवारी ने एक स्थानीय चैनल से बात करते हुए कहा था, गंभीर पाखंडी हैं। वह जो कहते हैं वो करते नहीं है। गेंदबाजी कोच की जरूरत ही क्या है? जो भी कोच कहेगा, उसे उस बात पर सहमति जतानी होगी। मोर्ने मोर्कल लखनऊ सुपरजाएंट्स से आए हैं, जबकि अभिषेक नायर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में गंभीर के साथ थे। भारतीय कोच को पता है कि ये दोनों उनके खिलाफ नहीं जाएंगे।
आकाश चोपड़ा ने तिवारी की आलोचना की थी
हालांकि, इस बयान के तीन दिन बाद अब तिवारी स्पष्टीकरण दे रहे हैं। मालूम हो कि पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने तिवारी की आलोचना की थी जिसके बाद उन्होंने वीडिया जारी कर अपने बयान पर रुख स्पष्ट किया। तिवारी ने कहा, मैं अपने कोचिंग सेंटर में था और अभ्यास के बाद बैठा हुआ था। स्थानीय मीडिया इस दौरान मेरा साक्षात्कार लेने आई। मैंने 20-25 मिनट बात की, लेकिन आप सभी को पता है कि मीडिया इसे एडिट करती है। वे उस हिस्से को ही रखते हैं जिसकी मांग ज्यादा होती है।  तिवारी ने आकाश चोपड़ा को संबोधित करते हुए कहा, आकाश भाई इसके दो हिस्से हैं। मुझे यकीन है कि आपने पूरा साक्षात्कार नहीं देखा होगा, लेकिन इसके चार-पांच लाइन को ही देखा होगा। इसलिए आकाश भाई में इसे लेकर स्पष्टीकरण देना चाहता हूं। मैं आकाश का सम्मान करता हूं क्योंकि वह हमेशा ईमानदारी से अपनी राय रखते हैं। मुझे लगता है कि इसे स्पष्ट किया जाना चाहिए। आकाश भाई ने कहा कि मनोज बहती गंगा में हाथ धो रहा है। ऐसा कुछ नहीं है भाई, मुझे बहती गंगा में हाथ धोने की जरूरत नहीं है। नदी मेरे घर के पास ही है और जब चाहूं तब वहां जाकर हाथ धो सकता हूं, लेकिन मेरे ऐसा करने का इरादा नहीं है। मैं उन लोगों की बातों को नहीं दोहरा रहा था जो अन्य लोगों ने कही है। मैंने वही कहा जो मैंने साक्षात्कार में महसूस किया।