गुजरात के वडोदरा में भीषण हादसे की खबर सामने आई है। यहां, वायु सेना स्टेशन दार्जीपुरा के पास एक ऑटोरिक्शा और ट्रेलर में टक्कर हो गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई वहीं, सात अन्य घायल हो गए हैं। वहीं जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जिला कलेक्टर एपी गोर ने हादसे की जानकारी दी है। मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, ये भीषण हादसा तब हुआ जब सूरत से अहमदाबाद जा रहे एक ट्रेलर (ट्रक) के चालक ने कार चालक को बचाने की कोशिश में स्टीयरिंग से अपना नियंत्रण खो दिया। इसी चक्कर में गलत साइड से आ रहे 14 यात्रियों से भरे ऑटो रिक्शा को उसने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि सात लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इतने ही लोग घायल हो गए। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची वडोदरा पुलिस-वायुसेना,दमकलकर्मियों सहित स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 पर लंबा जाम भी लग गया जिसे काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने खुलवाया और यातायात बहाल हो सका। वहीं, पीएम मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये की सहायता राशि देने की भी घोषणा की है। पीएमओ ने ट्वीट कर कहा, ‘वडोदरा जिले में सड़क दुर्घटना में हुई मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना है और घायल को शीघ्र स्वस्थ लाभ हो हर मृतक के परिजन को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।
गुजरात में ट्रक और ऑटोरिक्शा में हुई भीषण टक्कर, सात लोगों की मौत, सात गंभीर रूप से घायल
200