#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

गुजरात मेडिकल कॉलेज में इंटर्न से मारपीट, दो एफआईआर दर्ज; चार छात्र निलंबित

20

गुजरात के भावनगर में सरकारी मेडिकल कॉलेज के दो प्रशिक्षुओं को इंस्टाग्राम पर साझा किए गए चुटकुलों को लेकर उनके कुछ बैचमेट्स और एक वरिष्ठ ने कथित तौर पर हिरासत में ले लिया और उनके साथ मारपीट की। अधिकारियों ने बताया कि दो एफआईआर दर्ज की गई हैं, लेकिन कॉलेज ने इन घटनाओं को रैगिंग मानते हुए चार छात्रों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस ने बताया कि मारपीट के कारण दो प्रशिक्षु और उनके एक दोस्त अस्पताल में भर्ती हैं। दो अलग-अलग शिकायतों में प्रशिक्षुओं इशान कोटक और अमन जोशी ने कहा कि आरोपी मेडिकल कॉलेज में दीक्षांत समारोह और खेल गतिविधियों के संचालन से भी नाखुश थे। दोनों कथित घटनाएं शुक्रवार को हुईं। एफआईआर के अनुसार, प्रशिक्षुओं ने कहा कि उन्हें उनके बैचमेट्स और एक सीनियर ने हिरासत में लिया, उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। जोशी ने आरोप लगाया कि उसके चार बैचमेट और एक सीनियर देर रात उसके छात्रावास के कमरे में आए और उसे दूसरे कमरे में ले गए, जहां आरोपियों ने उसे कई बार थप्पड़ मारे, गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।शिकायतकर्ता ने कहा कि वे कॉलेज की खेल गतिविधियों के लिए उनके द्वारा लिए गए कुछ निर्णयों से नाखुश थे। कोटक ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें अपने हॉस्टल के कमरे से बाहर आकर हॉस्टल के पास चार बैचमेट्स से मिलने के लिए कहा गया। जब वह वहां गए, तो उन्हें और उनके साथ आए उनके दोस्त को एक गाड़ी में डाल दिया गया, उन्हें इधर-उधर घुमाया गया और उनके साथ मारपीट की गई। कोटक ने कहा कि आरोपी उनके द्वारा बनाए गए इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किए गए चुटकुलों के कारण परेशान थे, जो “निर्दोष” हास्य के लिए बनाया गया था। भारतीय न्याय संहिता के तहत गलत तरीके से बंधक बनाने, जानबूझकर चोट पहुंचाने, शांति भंग करने के लिए जानबूझकर किसी का अपमान करने तथा सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतें और भाषा का प्रयोग करने के संबंध में दो प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई हैं।

कॉलेज प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. सुशील झा ने कहा कि उन्होंने मामले को रैगिंग मानते हुए त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने कहा, “यह घटना रैगिंग के समान है। मेडिकल कॉलेज की 11 सदस्यीय एंटी-रैगिंग समिति ने बैठक की और चार छात्रों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने तथा उनके प्रमाण पत्र जब्त करने का निर्णय लिया। समिति अगले शनिवार को फिर बैठक करेगी और आगे की कार्रवाई करेगी।”