#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

गुजरात यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में देर रात हंगामा, विदेशी छात्रों से की मारपीट, पांच घायल

45

गुजरात यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों पर देर रात हमले का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है झगड़े के दौरान पांच विदेशी छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हमला करने वाले असामाजिक तत्वों द्वारा नारेबाजी और पथराव भी किया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

नमाज पढ़ने पर हंगामा

हमले को लेकर बताया जा रहा है कि रमजान में रात के समय उज्बेकिस्तान, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के छात्र अपने कमरों में नमाज अदा कर रहे थे, जब लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर इसका विरोध किया और धार्मिक नारे लगाए। इससे दोनों गुटों के बीच कहासुनी हो गई। मामला बाद मारपीट तक पहुंच गया। इस झगड़े में पांच विदेशी छात्र घायल हो गए। यह घटना गुजरात विश्वविद्यालय के ब्लॉक ए में हुई जहां विदेशी छात्र रहते हैं। अहमदाबाद शहर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) नीरज कुमार बडगुजर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही आश्वासन दिया कि हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घायल विदेशी छात्रों के बारे में बडगुजर ने कहा कि केवल एक छात्र अस्पताल में भर्ती है, जबकि अन्य को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने कहा, ‘गुजरात विश्वविद्यालय में लगभग 300 विदेशी छात्र पढ़ते हैं और लगभग 75 विदेशी छात्र ए ब्लॉक में रहते हैं। कल रात करीब साढ़े 10 बजे बजे छात्रों का एक ग्रुप नमाज पढ़ रहा था। लगभग 20-25 लोग आए और उनसे पूछा कि वे यहां नमाज क्यों अदा कर रहे हैं और इसके बजाय इसे मस्जिद में पढ़ना चाहिए। उनके बीच बहस शुरू हो गई, बाहर से आए लोगों द्वारा पथराव किया गया और उनके कमरों में तोड़फोड़ की गई।’  मलिक ने कहा, ‘पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और 20-25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एक व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। कानून व्यवस्था की स्थिति अब नियंत्रण में है। श्रीलंका और ताजिकिस्तान के दो छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’ घटना के दौरान मौजूद अफगानिस्तान के एक छात्र ने बताया, ‘कल रात करीब 11 बजे 10 से 15 लोग हमारे हॉस्टल में आए। उनमें से तीन हमारे छात्रावास की इमारत में घुस गए जब हम नमाज अदा कर रहे थे। इन लोगों ने बताया कि नमाज करने की अनुमति नहीं है और जय श्री राम के नारे लगाए। उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड को धक्का देकर वहां से निकाल दिया और फिर नमाज अदा कर रहे लोगों पर हमला कर दिया। जब अन्य गैर-मुस्लिम विदेशी छात्र हमारी मदद के लिए आए, तो उन पर भी हमला किया गया। उनके कमरों में तोड़फोड़ की गई। लैपटॉप, मोबाइल फोन और शीशे तोड़ दिए गए। पांच छात्र, जिनमें दक्षिण अफ्रीका के दो और अफगानिस्तान, उज्बेकिस्तान और श्रीलंका के एक-एक छात्र शामिल हैं, घायल हो गए हैं।’ छात्र ने दावा किया कि इन लोगों के भागने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। विदेशी छात्रों पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो के अनुसार कम से कम पांच वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

गृह मंत्री सांघवी ने बुलाई बैठक
एक अधिकारी ने कहा कि गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने मामले को लेकर गुजरात पुलिस के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तत्काल बैठक बुलाई है। गुजरात विश्वविद्यालय पुलिस थाने के पीआई एसआर बावा ने बताया कि वह मामले की जांच कर रहे हैं और फिलहाल उन्होंने विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया।