#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

गेंदबाजों के औसत प्रदर्शन ने बढ़ाई चिंता, बुमराह के अलावा अन्य तेज गेंदबाज कर रहे संघर्ष

16

आईपीएल 2024 सीजन के तुरंत बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। इसके लिए आने वाले कुछ ही दिनों में भारतीय टीम घोषित होगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीम चयन को लेकर अगले दो-तीन दिन में बैठक होनी है जिसमें 15 सदस्यीय टीम के लिए चुने जाने खिलाड़ियों पर अंतिम मुहर लग सकती है। चयनकर्ताओं के सामने बल्लेबाजी में काफी विकल्प हैं और स्पिन गेंदबाजी आक्रमण भी अच्छी स्थिति में दिख रहा है, लेकिन भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता तेज गेंदबाजों का औसत प्रदर्शन है जिसमें जसप्रीत बुमराह के अलावा अन्य कोई तेज गेंदबाज आईपीएल के मौजूदा सीजन में प्रभाव छोड़ता नहीं दिखा है। माना जा रहा है कि टी20 विश्व कप के लिए कप्तान रोहित शर्मा के अलावा सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली का नाम तय है। यह दोनों उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनका बल्ला आईपीएल 2024 में जमकर बोल रहा है। कोहली ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं, जबकि रोहित ने शतक जड़कर बता दिया था कि उनमें अभी भी टी20 प्रारूप के लिहाज से आक्रमक होकर बल्लेबाजी करने का माद्दा है। हालांकि, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे जैसे बल्लेबाजों ने भी कई मौकों पर प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी चोट से वापसी कर ली है और उनका बल्ला आईपीएल में काफी आग उगल रहा है। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच में भी दमदार बल्लेबाजी की और एक बार फिर टी20 विश्व कप के लिए अपना दावा पुख्ता कर लिया है। विकेटकीपिंग विभाग में भी चयनकर्ताओं के पास कई विकल्प मौजूद हैं। बल्लेबाजों की तरह स्पिन विभाग का भी हाल एक समान है क्योंकि कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल आईपीएल में अपनी चमक बिखेरने में अब तक सफल रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले चहल हाल ही में आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज बने थे, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे कुलदीप यादव भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इनके अलावा अक्षर पटेल और जडेजा गेंद के साथ-साथ बल्लेबाजी भी करने में भी सक्षम हैं तथा दोनों खिलाड़ियों की फील्डिंग भी जबरदस्त है।  तेज गेंदबाजी आक्रमण फिलहाल एकमात्र विभाग है जो चिंता का सबब बनता जा रहा है। आईपीएल 2024 में किए गए प्रदर्शन को देखें तो भारतीय तेज गेंदबाजों में सिर्फ बुमराह का रिकॉर्ड की प्रभावी है, जबकि अन्य तेज गेंदबाज संघर्ष करते दिख रहे हैं। बुमराह ने आठ मैचों में 6.37 की इकॉनोमी रेट से 13 विकेट लिए हैं और वह तेज गेंदबाजों में सबसे आगे चल रहे हैं। आईपीएल से पहले माना जा रहा था कि मोहम्मद सिराज टी20 विश्व कप में नई गेंद से बुमराह का साथ देंगे, लेकिन आरसीबी के लिए खेलने वाले सिराज का मौजूदा सीजन में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने अब तक सात मैचों में 10.34 की इकॉनोमी रेट से पांच विकेट लिए हैं। पिछले टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा रहे अर्शदीप सिंह इस बार भी दावेदार माने जा रहे हैं। अर्शदीप ने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए आठ मैचों में 9.40 की इकॉनोमी रेट से 10 विकेट चटकाए हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे मुकेश कुमार पांच विकेट ले चुके हैं, लेकिन उनकी इकॉनोमी 10.34 की है। ऐसे ही आवेश खान ने आठ मैचों में आठ विकेट लिए हैं, लेकिन उनकी इकॉनोमी रेट 9.41 है जो दिखाता है कि वे कितने महंगे साबित हो रहे हैं। वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण आईपीएल से बाहर हैं और वह टी20 विश्व कप के लिए वापसी करेंगे ऐसा मुश्किल नजर आ रहा है।

नए गेंदबाजों को मिलेगा मौका?

नियमित तेज गेंदबाजों के प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाने से इस बात की चर्चा हो रही है कि क्या चयनकर्ता कुछ अन्य तेज गेंदबाजों पर अपनी नजर रखेंगे? टी. नटराजन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और वह पांच मैचों में 8.50 की इकॉनोमी से 10 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उन्होंने अच्छी यॉर्कर गेंदें भी डाली है। इसके अलावा हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा करने वाले संदीप शर्मा भी अच्छी लय में दिख रहे हैं। उन्होंने तीन मैचों में छह विकेट लिए हैं। यहां यह भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या चयनकर्ता मोहसिन खान, तुषार देशपांडे, यश ठाकुर, मयंक यादव और हर्षित राणा जैसे गेंदबाजों पर भी नजर डालेंगे? टी20 विश्व कप के लिए सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ियों का चयन आने वाले कुछ दिनों में होगा, लेकिन अगर भारत को आईसीसी ट्रॉफी का खिताबी सूखा खत्म करना है तो तेज गेंदबाजों को प्रभावी प्रदर्शन करना होगा।