बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का नाम उन सितारों में शुमार है, जो बैक टू बैक शूटिंग करते हैं। एक ओर जहां अक्षय की कुछ फिल्में रिलीज को तैयार है तो वहीं कुछ के शूट वो पूरे कर चुके हैं और कुछ के शूट जारी हैं। इस बीच अक्षय ने अपनी अपकमिंग फिल्म गोरखा का पोस्टर जारी किया है, जिसमें वो वॉर हीरो मेजर जनरल इयान कार्डोजो की भूमिका निभाएंगे।
बलिदान और वीरता की कहानी
जैसे कि हम आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, निर्माताओं को इस बलिदान और वीरता की कहानी को पर्दे पर लाने पर गर्व है। अक्षय उस महान युद्ध नायक की भूमिका निभाएंगे, जिसने 1962, 1965 के युद्धों में , और विशेष रूप से 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में लड़ाई लड़ी थी। एक युद्ध आइकन के बारे में यह एक विशेष फिल्म होने के नाते अभिनेता ने इसे खुद पेश करने का फैसला किया है ।
मेजर जनरल इयान कार्डोजो का क्या है कहना
इस बारे में मेजर जनरल इयान कार्डोजो कहते है, ‘इस कहानी को 1971 के युद्ध की 50वीं वर्षगांठ पर सांझा होने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह भारत के सशस्त्र बलों के साहस और बलिदान की याद दिलाता है। मैं आनंद और अक्षय के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि वे इसे जीवन में ला रहे है। यह कहानी भारतीय सेना के हर अधिकारी के मूल्यों और भावना को दर्शाती है।