विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राजधानी दिल्ली में आज ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि वह भारत और ग्रीस के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए ग्रीक पीएम की प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए जयशंकर ने कहा, “आज ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस से मुलाकात करके खुशी हुई। भारत-ग्रीक के संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं।” बता दें कि ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस 21 और 22 फरवरी तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। मित्योटाकिस मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने उनका स्वागत किया। दरअसल, मित्योटाकिस दिल्ली में नौवें रायसीना डायलॉग में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता हैं। मित्योटाकिस का यह पहला भारत दौरा है। इस दौरे में वरिष्ठ अधिकारी और एक उच्चाधिकार प्राप्त व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी उनके साथ आए हैं। इससे पहले ग्रीक विदेश मंत्री रायसीना डायलॉग में शामिल होने के लिए मंगलवार को दिल्ली पहुंचे। उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच भारत-ग्रीस और भारत-यूरोप सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा हुई। ग्रीस के प्रधानमंत्री ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजभवन में उनका स्वागत किया। बता दें कि 15 साल के अंतराल के बाद ग्रीस के किसी प्रधानमंत्री की यह पहली भारत यात्रा है। इससे पहले साल 2008 में ग्रीस के प्रधानमंत्री ने भारत का दौरा किया था। वहीं, पिछले साल पीएम मोदी अगस्त में एथेंस गए थे।
हंगरी के विदेश मंत्री से जयशंकर ने की मुलाकात
जयशंकर ने आज दिल्ली में हंगरी के विदेश मंत्री पीटर जिजारतो से भी मुलाकात की। इस मुलाकात पर जयशंकर ने बताया कि हम इस साल राजनयिक संबंधं का 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। उन्होंने राजनीति, द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति का उल्लेख किया। इसके साथ ही हंगरी के विदेश मंत्री के साथ उन्होंने यूक्रेन संघर्ष पर भी बात की। यूरोपीय संघ और वाइसग्रैड के माध्यम से दोनों देशों के बीच मजबूत सहयोग पर भी चर्चा हुई।
ग्रीस के पीएम किरियाकोस मित्सोटाकिस से मिले जयशंकर, हंगरी के विदेश मंत्री पीटर जिजारतो से भी की मुलाकात
52