भिवंडी । एच बी टी संवाददाता
पुलिस आयुक्तालय ठाणे शहर भिमंडी पुलिस स्टेशन कुमार वाला एवं ग्लोबल इंटरनेशनल हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज के संयुक्त के प्रधान से बालकों की हद वह नशा मुक्ति का कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का आयोजन ग्लोबल इंटरनेशनल हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज के प्रांगण में हुआ जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में पुलिस उपनिरीक्षक श्री दीपेश चंद्रकांत की नी एवं असलम तथा विद्यालय परिवार एवं कॉलेज के संस्था प्रबंधन समिति चेयरमैन प्रवीण मिश्रा एडवोकेट मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज मिश्रा कॉलेज की प्रिंसिपल प्रीति मैडम प्रदीप सर रश्मि मैडम भारतीय सामल मैडम नाजो मैडम लक्ष्मण साजिद सर संतोष सर तथा स्काउट गाइड के बच्चों ने कार्यक्रम को कार्यक्रम को विस्तृत रूप दिया स्काउट गाइड में प्रमुख टीम लीडर सिंटू दांगी नवनीत यादव आदर्श दुबे नेहा मिश्रा यादव अमन यादव निखिल के केसरवानी आकाश चौधरी मनीष गुप्ता आज बच्चों ने उत्साह पूर्वक नशा मुक्त अभियान योग बच्चों के हक के बारे में दीपेश किनी पुलिस उप निरीक्षक विस्तृत से मैसेज को ऑडियो वीडियो द्वारा बच्चों को प्रस्तुत किया और बच्चों को भविष्य में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए उपाय बताएं इस गेट टू किधर से बच्चों में काफी उत्साह तथा कॉलेज की बच्चियों ने प्रश्न उत्तर की और संक्षिप्त उत्तर उत्तर दिए इस अभियान में हाईस्कूल तथा कॉलेज के बच्चों ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन बेमन चिप्पा ने किया
ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल में नशा मुक्ति के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाया गया अभियान
578