मुंबई। एचआईवी पॉजिटिव एक व्यक्ति के लिए चाय टपरी काल बन गई। इस टपरी को हड़पने के लिए उसके पार्टनर ने सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी। इसके बाद पार्टनर ने उसके लापता होने की झूठी शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें तीन आरोपी कर्नाटक के हैं।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कैलाश बर्वे ने बताया कि अमरजीत बलाई की चिंचोटी कामन रोड स्थित एक चाय की दुकान थी। बलाई एचआईवी की बीमारी से ग्रसित था। पांच वर्ष पहले बीमार रहने के कारण आरोपी राजनाथ (बदला हुआ नाम) को काम पर रखा था। हालांकि कुछ दिन बाद आरोपी को दुकान में पार्टनर बना लिया था लेकिन कोरोना काल में दुकान बंद के कारण धंधा मंदा हो गया, जिसकी वजह से बलाई पिछले ६ महीने से कमाई के आधे पैसे आरोपी को नहीं दे रहा था। इस दौरान पैसे को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद आरोपी ने मालिक की दुकान हड़पने के लिए एक प्लान बनाया। अपने इरादे को अंजाम देने के लिए एक दोस्त की मदद से कर्नाटक में रहनेवाले आरोपी को हत्या की सुपारी दी।
४५ हजार रुपए दिए थे एडवांस
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने मालिक को मौत के घाट उतारने के लिए ६५ हजार रुपए की सुपारी दी, जिसमें ४५ हजार रुपए एडवांस दिए। आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया और शव को एक सूटकेस में डालकर जंगलों में फेंक वापस कर्नाटक चले गए। इसके बाद आरोपी ने वालिव पुलिस स्टेशन में मालिक के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।
मोबाइल से खुला राज
पुलिस निरीक्षक राहुल कुमार पाटील ने बताया कि हत्या के बाद से मुखबिरों को एक्टिव किया गया था। इसके अलावा पुलिस बलाई के मोबाइल की जांच कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस को आखिरी कॉल आरोपी के मिले थे। इसके बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और अन्य साथियों के नाम बताए। पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
चाय टपरी बनी काल! …पार्टनर ने सुपारी देकर करवाई हत्या
198