शाहरुख खान की अगले साल तीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं। पठान, जवान और डंकी से अभिनेता बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। कुछ समय पहले अभिनेता की फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था। कुछ दिनों पहले फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज हुआ था। वह भी दर्शकों को खूब पसंद आया था। अब पठान का पोस्टर चार भाषाओं में रिलीज हो गया है। यशराज फिल्म्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म से जुड़े पोस्टर साझा किए गए हैं। ये पोस्टर अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया गया है। यशराज फिल्म्स के सोशल मीडिया पर लिखा है- कसकर थाम लीजिए, आपकी राइड उतार-चढ़ाव से भरी होने वाली है। इस फिल्म को रिलीज होने में अभी 55 दिनों का समय बचा है। बता दें कि ये फिल्म सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। पोस्टर में शाहरुख खान हाथ में बंदूक थामे नजर आ रहे हैं। वहीं दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हाथ में बंदूक थामे नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर फिल्म की रिलीज डेट और हर भाषा में उसका नाम लिखा हुआ है। पोस्टर ने दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। पठान एक पैन इंडिया फिल्म है।
बता दें कि ‘पठान’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। इस फिल्म के अलावा किंग खान ‘जवान’ और ‘डंकी’ में भी नजर आएंगे। इससे पहले वह 2018 में आई ‘जीरो’ में आखिरी बार बड़े पर्दे पर नजर आए थे। वहीं, आर माधवन की ‘रॉकेट्री’ में वह कैमियो करते नजर आए थे और सलमान खान की ‘टाइगर 3’ में भी वह कैमियो करेंगे।