चाहत पांडेय और अविनाश मिश्रा टीवी जगत के जाने-माने नाम हैं। दोनों कई सीरियल्स में काम कर चुके हैं। इन दिनों ये दोनों कलाकार बिग बॉस 18 में बतौर प्रतिभागी नजर आ रहे हैं। अब तक इनके बीच शो में चीजें ठीक ही चल रही थीं लेकिन अचानक ही इनके भी झगड़े की शुरुआत हो गई। हाल ही में दोनों के बीच काफी बहस हुई। जिसमें इन्होंने एक-दूसरे को काफी भला-बुरा कहा। इन दोनों के बीच झगड़े की शुरुआत तब हुई जब अविनाश ने चाहत को जरूरी खाना देने से मना कर दिया। इस बात से गुस्सा होकर चाहत ने बाद में सोते हुए अविनाश पर पानी डाल दिया। चाहत की इस हरकत से अविनाश नाराज हो गए और उन्होंने चाहत को कहा, ‘गंवार, गंवार ही रहता है चाहे कुछ भी कर लो।’ खुद को गंवार सुनना चाहत को बर्दाशत नहीं हुआ और वह ज्यादा गुस्सा करने लगीं। उनका कहना था कि वह गांव से आती हैं तो उनके बारे में इस तरह की बातें की जा रही हैं। अगले दिन चाहत ने अविनाश को उनके गंवार वाले बयान पर फिर से घेर लिया। इससे उनके बीच फिर से झगड़ा शुरू हो गया। इस दौरान अविनाश से कई ऐसी बातें कहीं जिससे चाहत नाराज हो गईं। उन्होंने अविनाश को कहा कि तुम इससे ज्यादा क्या नीचे गिर सकते हो तुमने एक लड़की के चरित्र के बारे में बोला है।
चाहत पांडेय ने अविनाश मिश्रा पर लगाया गंभीर आरोप, कैरेक्टर पर उठे सवाल को लेकर फूटा गुस्सा
20