#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

चुनाव से पहले पुणे पुलिस ने पकड़ी नोटों से भरी गाड़ी; राउत बोले- यह शिंदे के लोगों के लिए पहली किस्त

4

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है। जिसको पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराने के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह सतर्क है। आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस भी चुनाव आयोग का पूरा समर्थन कर रही है। इसी क्रम में पुणे ग्रामीण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रुपयों से भरी एक कार पकड़ी है। इसमें से पुलिस ने पांच करोड़ की नकदी भी जब्त की। वहीं, अब इसे लेकर सियासत तेज हो गई है। शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने एकनाथ शिंदे के गुट पर तंज कसा है। पुणे ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव को देखते हुए इस समय सख्ती बरती जा रही है। हर गाड़ी का छानबीन की जाती है। इसी क्रम में सोमवार को मुंबई-बेंगलूरू हाइवे पर खेड़ शिवपुर टोल नाका पर पुलिस ने नाकाबंदी कर तलाशी की थी। उसी समय एक कार से पांच करोड़ रुपये जब्त किए गए। पुणे ग्रामीण पुलिस के एसपी पंकज देशमुख ने बताया कि कार में ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे। सभी से पूछताछ की गई है। बरामद नकदी को आयकर विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
संजय राउत ने साधा एकनाथ शिंदे और उनके विधायकों पर निशाना
इसे लेकर शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने सत्ताधारी शिवसेना पर निशाना साधा है। संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना के विधायक की गाड़ी से बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की गई है। उन्होंने कहा कि कल, दो गाड़ियाँ थीं जिनमें लगभग 15 करोड़ रुपये थे। जैसा कि मैंने पहले कहा था, एकनाथ शिंदे ने अपने लोगों से उन्हें जीतने के लिए 50-50 करोड़ रुपये देने का वादा किया है। यह 15 करोड़ की पहली किस्त थी। मौके पर दो गाड़ियां थी, एक फोन आने के बाद एक गाड़ी को छोड़ दिया गया,क्योंकि जो इंस्पेक्टर वहां ड्यूटी पर था वह पहले राज्य के लगभग 150 विधायकों की सेवा में था। वहीं, आगे संजय राउत ने सीट बंटवारे पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट जो दिल्ली में थे, आज सुबह शरद पवार से मिलने आए हैं। इसके बाद वह मातोश्री आएंगे जहां हम उद्धव ठाकरे और अन्य शिवसेना नेता कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगें। फिर हम देखेंगे कि क्या करना है, लेकिन अभी सब कुछ ठीक है। राज्य में सीट बंटवारे को लेकर महा विकास अघाडी (एमवीए) में सबकुछ सही नहीं लग रहा है। एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना का दावा है कि उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना और कांग्रेस के बीच घमासान लड़ाई चल रही है। हालांकि, शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने इस बात से साफ इनकार कर दिया। हाल ही में संजय राउत से यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस की वजह से सीट बांटने में देरी हो रही, इस पर संजय राउत ने कहा था, ‘ऐसा ऐसा कुछ भी नहीं है, कांग्रेस की वजह से कोई लेटलतीफी नहीं है। कांग्रेस आलाकमान दिल्ली में है। उनके फैसले दिल्ली में होते हैं। भाजपा नेता और शिंदे गुट के नेता भी दिल्ली में हैं। इसलिए, जिनके दिल्ली में आलाकमान है, उन्हें बार-बार वहां जाना पड़ता है। हम इसके बारे में क्या ही बोल सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि ज्यादा मतभेद नहीं होंगे और हम एक साथ बैठेंगे और फैसला लेंगे।’
शिंदे गुटे के नेता का बड़ा दावा- सबकुछ सही नहीं
वहीं, महा विकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान पर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना नेता डॉ. राजू वाघमारे ने कहा था, ‘कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के बीच बहुत लड़ाई है। शिवसेना (यूबीटी) को लगता है कि वे अधिक सीटें जीत सकते हैं और वे कांग्रेस और एनसीपी (एससीपी) के गठबंधन सहयोगियों की सीटें लेने के लिए भी तैयार हैं। शिवसेना (यूबीटी) बहुत ही अहंकारी तरीके से काम कर रही है। महाराष्ट्र के लोग हमें असली शिवसेना मान रहे हैं। शिवसेना (यूबीटी) के लिए कोई सहानुभूति आधार नहीं है। कांग्रेस को इसका एहसास हो गया है क्योंकि जमीनी स्तर पर शिवसेना (यूबीटी) कहीं नहीं है। इसलिए कांग्रेस अपनी सीटों पर अड़ी हुई है।’