#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए गावस्कर-पठान ने चुनी भारतीय टीम, अक्षर-सुंदर और अर्शदीप को किया बाहर

4
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को शुरू होने में करीब एक महीने का वक्त रह गया है। ऐसे में सभी देश अपनी-अपनी टीमों का एलान कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने अपनी-अपनी टीम घोषित कर दी है। बस भारत और पाकिस्तान ने अब तक टीम की घोषणा नहीं की है। ऐसे में फैंस बेसब्री से इन दोनों टीमों के एलान का इंतजार कर रहे हैं। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप (ग्रुप-ए) में हैं और इनके साथ इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें हैं। भारतीय टीम के एलान से पहले महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और इरफान पठान ने मिलकर एक टीम चुनी है। इस टीम से कई स्टार खिलाड़ी गायब हैं। इनमें अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह शामिल हैं। इसके अलावा रवि बिश्नोई, शिवम दुबे और रियान पराग को भी जगह नहीं दी गई है। ये खिलाड़ी पिछले श्रीलंका दौरे पर टीम का हिस्सा थे। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई चयन समिति ने जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की उपलब्धता पर संशय के कारण टीम की घोषणा पर आईसीसी से समय मांगा था। आधिकारिक टीम की घोषणा 19 जनवरी को होने की उम्मीद है। भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल दोनों को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए चुना जाना चाहिए जो भारत के मध्यक्रम की मजबूती हैं। गावस्कर का मानना है कि संजू सैमसन का छोटे प्रारूप में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनकी अनदेखी नहीं की जा सकती। गावस्कर ने अपनी टीम में ऋषभ पंत को भी शामिल किया है। गावस्कर ने कहा, ‘अगर मैं चयनकर्ता होता तो मैं देखता कि हाल के दिनों में किसने अच्छा प्रदर्शन किया है। केएल राहुल के लिए 50 ओवर का विश्व कप शानदार रहा था। श्रेयस अय्यर, जिस तरह से उन्होंने वनडे विश्व कप में खेला था वह देखना शानदार था। मुझे लगता है कि पिछले कुछ महीनों में उन्हें कुछ समर्थन की जरूरत थी, लेकिन उन्हें वह समर्थन नहीं मिला है। मैं निश्चित रूप से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इन दो खिलाड़ियों का समर्थन करूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए नंबर चार पर श्रेयस अय्यर होंगे। नंबर पांच पर केएल राहुल होंगे और नंबर छह पर ऋषभ पंत होंगे। संजू सैमसन को टीम में होना चाहिए क्योंकि उन्होंने भारत के लिए शतक बनाए हैं। आप किसी ऐसे व्यक्ति की उपेक्षा कैसे कर सकते हैं जो अपने देश के लिए शतक बना रहा है।’
‘सिराज तेज गेंदबाजों में तीसरी पसंद होंगे’
इरफान के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी खेलती हुई दिख सकती है, जबकि मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजों में पठान की तीसरी पसंद हैं। इरफान चाहते हैं कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी टीम के पहले दो तेज गेंदबाज हों। उन्होंने कहा, ‘अगर आपके पास इस तरह का संतुलन है तो आपके पास आठवें नंबर पर रवींद्र जडेजा होंगे और बेशक आपके पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विकल्प होंगे।’
Champions Trophy 2025: Sunil Gavaskar and Irfan Pathan selected Indian team, Axar-Sundar and Arshdeep left out
इरफान ने कहा, ‘आपके बैकअप के रूप में एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर होना एक बढ़िया विकल्प है। नीतीश कुमार रेड्डी भी अच्छा खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन करना आसान नहीं है, उन्होंने ऐसा किया है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर बुमराह और शमी उपलब्ध होते हैं तो मोहम्मद सिराज तीसरे खिलाड़ी होंगे और वह प्लेइंग-11 में नहीं होंगे, लेकिन हमें देखना होगा कि बुमराह के साथ आगे क्या होता है। हमें उम्मीद है कि उनकी चोट इतनी गंभीर नहीं होगी।’
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सुनील गावस्कर और इरफान पठान की चुनी गई टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज और नीतीश कुमार रेड्डी।