#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, टीम में शामिल स्टोइनिस का अचानक वनडे से संन्यास

8
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने वनडे प्रारूप से संन्यास का एलान किया है। उन्होंने गुरुवार को तत्काल प्रभाव से संन्यास की घोषणा की। स्टोइनिस को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, अब वह इस टूर्नामेंट में खेलते दिखाई नहीं पड़ेंगे। यह ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि मिचेल मार्श पहले ही चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं, जबकि कप्तान पैट कमिंस के भी खेलने की संभावना बेहद कम है।
टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलेंगे स्टोइनिस
स्टोइनिस ने वनडे से संन्यास ले लिया, लेकिन टी20 अंतरराष्ट्रीय में खेलना जारी रखेंगे। अब ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड के दो सदस्य बाहर हो चुके हैं और कमिंस पर तलवार लटकी है। मुख्य कोच मैकडोनाल्ड ने पहले ही कह दिया है कि उनके खेलने की संभावना बेहद कम है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को तीन खिलाड़ियों को बदलना पड़ेगा। टीम में बदलाव करने की आखिरी तारीख 12 फरवरी है। 35 साल के स्टोइनिस ने हाल ही में एसएटी20 में हिस्सा लिया था और डरबन सुपरजाएंट्स के लिए खेले थे। हालांकि, इस टूर्नामेंट के दौरान वह लगातार चोट से जूझते रहे थे और उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी। इसकी वजह से वह गेंदबाजी नहीं कर सके थे। स्टोइनिस ने संन्यास का एलान करते हुए कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलने की यात्रा शानदार रही है। मैं ऑस्ट्रेलियाई जर्सी में बिताए गए हर एक पल के लिए आभारी हूं। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक ऐसी चीज है, जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा।’ स्टोइनिस ने कहा, ‘यह आसान फैसला नहीं था, लेकिन मेरा मानना है कि यह मेरे लिए वनडे से दूर जाने और अपने करियर के अगले अध्याय पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करने का सही समय है। मैकडोनाल्ड के साथ मेरे बहुत अच्छे रिश्ते हैं और मैंने उनके समर्थन की बेहद सराहना की है। मैं पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हौसला बढ़ाऊंगा।’ स्टोइनिस श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र वनडे के लिए भी टीम में शामिल थे। कोच मैकडोनाल्ड ने स्टोइनिस की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘स्टोइनिस पिछले एक दशक से हमारे वनडे सेटअप का अहम हिस्सा रहे हैं। वह न केवल एक अमूल्य खिलाड़ी है, बल्कि समूह में एक अविश्वसनीय व्यक्ति भी है। वह एक स्वाभाविक लीडर, एक असाधारण लोकप्रिय खिलाड़ी और एक महान व्यक्ति हैं। उन्हें उनके वनडे करियर और उनकी सभी उपलब्धियों के लिए बधाई दी जानी चाहिए।’ स्टोइनिस ने वनडे डेब्यू 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था, लेकिन जनवरी 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा वनडे खेलने के लिए उन्हें 16 महीने तक इंतजार करना पड़ा। दूसरे वनडे से स्टोइनिस ने इस प्रारूप में सिक्का जमाना शुरू किया। उन्होंने ईडन पार्क में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 117 गेंदों में नाबाद 146 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ लगभग जीत दिला दी थी, लेकिन न्यूजीलैंड छह रन से जीतने में कामयाब रहा था। उन्हें अपने दूसरे गेम में शानदार ऑल-राउंड प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। 146 रन बनाने के अलावा स्टोइनिस ने 10 ओवरों में 49 रन देकर तीन विकेट झटके थे।
71 वनडे मैच खेल चुके हैं स्टोइनिस
स्टोइनिस ने 71 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और 26.69 की औसत से एक शतक और छह अर्धशतक की मदद से 1495 रन बनाए। उन्होंने 3/16 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ 48 विकेट भी झटके। यह ऑलराउंडर वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की विश्व विजेता टीम का हिस्सा था। उन्हें 2018-19 में अपने देश का साल का वनडे क्रिकेटर भी चुना गया था। राष्ट्रीय चयन पैनल (एनएसपी) श्रीलंका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के समापन के बाद चैंपियंस ट्रॉफी टीम में स्टोइनिस के रिप्लेसमेंट की घोषणा करेगा।