बीते गुरुवार को देशभर में करवाचौथ की धूम थी। आम से लेकर खास तक हर किसी ने इस त्योहार को धूम-धाम से मनाया और पति की लंबी उम्र के लिए कामना की। इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स कैसे पीछे रह सकते थे। उन्होंने भी इस त्योहार को धूमधाम से मनाया। मौनी रॉय, गीता बसरा, रवीना टंडन, सुनीता कपूर, कटरीना कैफ समेत अन्य अभिनेत्रियों ने भी इस त्योहार को मनाया। इस खास मौके पर शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन समेत अन्य अभिनेत्रियां अनिल कपूर के घर पर इकट्ठा हुईं और एकसाथ सभी ने इस त्योहार का आनंद लिया। अब सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के इन सेलेब्स की करवाचौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज धूम मचा रहे हैं। वहीं इस खास मौके पर जिसने फैंस को सबसे ज्यादा आकर्षित किया है वो है राज कुंद्रा का वीडियो। मजेदार बात ये है कि इस बार राज कुंद्रा किसी हेलमेट या मास्क से नहीं बल्कि छलनी से अपना चेहरा छिपाते नजर आए। राज कुंद्रा का ये वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है और यूजर्स इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
दरअसल अनिल कपूर के घर पर करवाचौथ का सेलिब्रेशन किया गया। इस मौके पर राज कुंद्रा भी पत्नी शिल्पा शेट्टी का व्रत तुड़वाने वहां पहुंचे। तभी पैपराजी ने राज कुंद्रा को अपने कैमरे में कैद कर लिया। उनको कैमरे में कैप्चर करने के लिए वहां पर लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान राज कुंद्रा का एक अलग अंदाज देखने को मिला। राज छलनी से अपना चेहरा छिपाते हुए अनिल कपूर के घर जाते नजर आए। उस छलनी पर दिल बना हुआ था, साथ ही एसएसके लिखा था। राज कुंद्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है। यूजर्स भी वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘मास्क नहीं मिला आज’। वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ये ऐसे मुंह छिपाकर बेईज्जती डबल करवा रहा है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘काम उलटे करे फिर मुंह छिपाओ।’ एक और शख्स ने कहा, ‘तुम भइया चांद मत देखना उसमें भी दाग लग जाएगा’। कोई लिख रहा है, ‘चांद छिपा चांदनी में’। बता दें कि राज कुंद्रा के लिए यूजर्स हर बार ऐसे ही फनी कमेंट्स करते रहते हैं।