छोटी काशी मंडी में 150 करोड़ रुपये से एशियन विकास बैंक (एडीबी) शिवधाम का सौंदर्यीकरण करेगा। ड्रीम प्रोजेक्ट के दूसरे चरण का काम एडीबी को सौंपा है। इस पैसे से अधोसंरचना का विकास होगा। चरण एक पूरा होने के बाद दूसरे का टेंडर होगा। इस परियोजना का निर्माण साढ़े नौ हेक्टेयर क्षेत्र में किया जा रहा है। दूसरे चरण में 12 ज्योतिर्लिंगों की प्रतिकृतियों का सौंदर्यीकरण, शिवस्मृति म्यूजियम, ओरिएंटेशन सेंटर, हर्बल गार्डन, नक्षत्र वाटिका, एमफी थियेटर का निर्माण होगा। इसके साथ में मानसरोवर कुंड, मोक्ष पथ, बिल्वपत्र कुंड तथा वाटर पार्क परिसर (फाउंटेन), लाइट एंड साउंड, रेस्टोरेंट, ज्योतिर्लिंगों को जोड़ने वाली सड़कें, सैकड़ों गाड़ियों के लिए पार्किंग की सुविधाएं विकसित की जाएगी। अब दो साल बाद शिवधाम के पहले चरण का काम भी शुरू होने वाला है। इसको लेकर पर्यटन निगम ने शनिवार को 29 करोड़ के प्रोजेक्ट का नए सिरे से टेंडर किया। इसमें तीन लोगों ने टेंडर भरे हैं। पर्यटन विकास निगम के प्रबंध राजीव कुमार ने बताया कि टेंडर इसी हफ्ते आवंटित किए जाएंगे। निर्माण कंपनी को शिवधाम के बचे 70 फीसदी काम को डेढ़ साल में पूरा करने का लक्ष्य दिया जाएगा।
देश का दूसरा सबसे ऊंचा शिवलिंग बनेगा