मीरा रोड
मीरा-भायंदर में बन रहे दीवानी एवं फौजदारी न्यायालय भवन सहित अन्य कार्यों को पूर्ण करने की समय-सीमा अब निर्धारित है, जिसे दीपावली तक पूरा किया जाएगा। कोर्ट का सभी कार्य पूर्ण होने पर अगले ४ महीने में जरूरी स्टाफ की नियुक्ति व अन्य कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद जनवरी २०२३ में ऑर्डर, ऑर्डर, ऑर्डर की गूंज न्यायालय में गूंजने लगेगी। ऐसी जानकारी शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने दी, जिनके प्रयासों से मीरा-भायंदरवासियों का यह सपना जल्द ही साकार होनेवाला है।
बता दें कि मीरा-भायंदर में कोर्ट बनाने की मांग स्थानीय लोग कई वर्षों से कर रहे हैं, जिसे शुरू तो किया गया लेकिन कोरोना काल में तकनीकी दिक्कतों व अन्य कारणों से काम में देरी हुई। सोमवार को शिवसेना विधायक सरनाईक ने मीरा-भायंदर बार एसोसिएशन के सभी संबंधित अधिकारियों एवं पदाधिकारियों के साथ न्यायालय भवन के कार्य का निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति और सुझावों को गंभीरता से लिया।
मुख्यमंत्री मुहैया करा रहे हैं आवश्यक धनराशि
अदालत भवन के काम में तेजी लाने और दूसरे चरण के काम के लिए आवश्यक धनराशि मुहैया कराने की स्वीकृति मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दे दी है। वर्तमान में यहां सिविल एवं क्रिमिनल कोर्ट की ३ मंजिला इमारत का निर्माण किया गया है, जिसमें ६ जजिंग रूम होंगे। बिल्डिंग का काम पूरा हो चुका है और फर्नीचर का काम चालू है। पेंटिंग, प्लंबिंग, बिजली, फायर सिस्टम जैसे अन्य कार्य पूरा करना है। इस न्यायालय भवन के दूसरे चरण में वर्षा जल संचयन, पार्किंग व्यवस्था, सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया। पहले चरण में १२५ करोड़ रुपए की लागत से कोर्ट भवन बनकर तैयार हो गया है तथा दूसरे चरण में तकरीबन ९ करोड़ की लागत लगनेवाली है। जिसकी स्वीकृति मुख्यमंत्री ठाकरे ने दी है, ऐसी जानकारी सरनाईक ने दी।
न्यायाधीशों के लिए बनेंगे आवास
यहां के लिए न्यायाधीश और स्टॉफ की नियुक्ति प्रक्रिया जहां शुरू हो चुकी है, वहीं जजों के लिए ४ आवासों का निर्माण भी अगले ४ महीने में पूरा करने का लक्ष्य बनाया गया है। न्यायाधीश आवास भवन हेतु ढाई करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं, जिसकी टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। विधायक सरनाईक ने बताया कि आवास भवन निर्माण के लिए ६ महीने की अवधि दी गई है, जिसे युद्धस्तर पर पूरा किया जायेगा।
जनवरी से मीरा-भायंदर कोर्ट में गूंजेगा ऑर्डर-ऑर्डर-ऑर्डर!
601