#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने तिरुवनंतपुरम परीक्षा केंद्र हटाया, शशि थरूर ने बताया गलत फैसला

27

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (JMI) द्वारा केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम को परीक्षा केंद्रों की सूची से हटाने के फैसले को “अत्यंत अल्पदृष्टि” वाला बताया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय छात्रों के लिए परेशानी खड़ी करेगा। लोकसभा सांसद शशि थरूर ने कहा कि दक्षिण भारत में जामिया का यह एकमात्र परीक्षा केंद्र था, जिसे बिना किसी स्पष्ट कारण के हटा दिया गया है। थरूर ने सवाल उठाया, “इस फैसले की कोई वजह नहीं बताई गई, खासकर छात्रों को। पिछले साल तिरुवनंतपुरम में 550 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इस साल के छात्र कहां जाएंगे? क्या जामिया दक्षिण भारत के छात्रों को नहीं चाहता?” उन्होंने इस निर्णय को “बेहद गलत और दूरदृष्टि के अभाव वाला” बताया। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर विरोध दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं होना चाहिए। हमें पूरे देश को एक इकाई के रूप में देखना चाहिए, न कि सिर्फ अपने-अपने क्षेत्र तक सीमित रहना चाहिए। दक्षिण भारत के कई छात्र जामिया में पढ़ना चाहते हैं, उन्हें यह अवसर मिलना चाहिए।”