आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच की शुरुआत में एक बड़ा विवाद हुआ। दरअसल, पंजाब की ओर से मैच से पहले टॉस के दौरान सैम करन टॉस के लिए आए। कप्तान शिखर धवन को चोट लगी थी। हालांकि, आरआर के कप्तान संजू सैमसन के साथ सैम करन को देखकर कई लोगों को आश्चर्य हुआ क्योंकि फ्रेंचाइजी ने ट्रॉफी अनावरण के समय प्री टूर्नामेंट फोटोशूट में जितेश शर्मा को उप-कप्तान बनाकर भेजा था। अब अचानक से करन को राजस्थान के खिलाफ टीम का नेतृत्व करते देखकर फैंस परेशान हो गए। इसके बाद पंजाब को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा था। अब टीम ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा बढ़ने के बाद पंजाब किंग्स के कोच संजय बांगड़ ने सफाई देते हुए कहा कि जितेश कभी टीम की ओर से नामित उपकप्तान नहीं थे। उन्होंने सुझाव दिया कि कप्तानों के फोटोशूट में उनकी उपस्थिति केवल सैम करन के यूनाइटेड किंगडम से देर से आने के कारण थी। संजय ने कहा, ‘जितेश उप कप्तान नहीं थे। यह सोच इसलिए हो सकती है क्योंकि उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत में कप्तानों के सेमिनार में भाग लिया था। हालांकि, हमारे मन में हमेशा यह था कि सैम ने पिछले साल भी टीम का नेतृत्व किया था। बांगड़ ने कहा- इस बार करन को यूके से आने में देर हो गई थी और उन्हें कुछ सेशल अटेंड करना था। यही कारण है कि हम उन्हें सीजन के उद्घाटन के लिए चेन्नई नहीं भेज सके। इसी वजह से जितेश को भेजा गया क्योंकि आईपीएल का निर्देश था कि एक खिलाड़ी को उपस्थित रहना चाहिए। हमारे दिमाग में यह कभी नहीं था कि जितेश ही उप-कप्तान होंगे। हमारे दिमाग में यह स्पष्ट था कि अगर धवन नहीं खेलते हैं तो सैम टीम की अगुआई करेंगे।
‘जितेश कभी उपकप्तान नहीं थे..’, धवन की गैरमौजूदगी में सैम करन के कप्तान बनने पर पंजाब किंग्स का बयान
58