#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘जिरिबाम में CRPF जवान का बलिदान दुखद, कब जागेगी मोदी सरकार’; प्रियंका ने केंद्र से पूछा तीखा सवाल

47

मणिपुर में सीआरपीएफ जवान की हत्या के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर वार किया। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य पूरी तरह से बिखर चुका है, केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कब अपनी नींद से जागेंगे? मणिपुर में पिछले कई महीनों से हिंसा का माहौल बना हुआ है। इसी बीच सीआरपीएफ के काफिले पर हमला हुआ, जिसमें एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। बता दें कि मणिपुर की हिंसा और इस घटना को लेकर प्रियंका गांधी ने एक्स पर हिंदी में लिखे एक पोस्ट में प्रियंका गांधी ने कहा, “मणिपुर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में एक जवान की शहादत की खबर बेहद दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना।” उन्होंने कहा, “पिछले साल 3 मई को शुरू हुई हिंसा आज भी जारी है। एक राज्य पूरी तरह से बिखर चुका है। आखिर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री कब अपनी नींद से जागेंगे?” पुलिस ने बताया कि मणिपुर के जिरीबाम जिले के मोंगबंग गांव में रविवार सुबह संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा किए गए हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया। उन्होंने यह भी बताया कि एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान बिहार निवासी 43 वर्षीय अजय कुमार झा के रूप में हुई है। उसे सिर में गोली लगी थी और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है।

भारी मात्रा में हथियार बरामद
मणिपुर पुलिस ने इंफाल ईस्ट और वेस्ट जिलों से भारी संख्या में हथियार जब्त किए हैं। पुलिस ने बताया कि इंफाल ईस्ट जिले से एक एके-56 राइफल, एक एसएलआर, एक स्थानीय निर्मित एसएलआर, एक .38 पिस्टल, चार 9एमएम की पिस्टल, एक .32 बोर की पिस्टल, दो हैंड ग्रेनेड और 25 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने इंफाल ईस्ट के हेनगेंग चिंग इलाके में तलाशी अभियान चलाया था, जिसमें ये हथियार बरामद हुए। वहीं एक अन्य ऑपरेशन में पुलिस ने इंफाल वेस्ट के खुयातोंग और नागामपल इलाके में भी तलाशी अभियान चलाया जिसमें पुलिस ने एक एक्सकैलिबर राइफल, 7.62 एमएम एआर घातक, एक एमए-3, एमके-2 राइफल और कारतूस जब्त किए गए। इंफाल वेस्ट जिले में ही पुलिस ने वाहन चुराने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और एक वाहन जब्त किया है। पुलिस ने इनके पास से भी एक .45 पिस्टल और एक 9 एमएम पिस्टल के साथ ही कारतूस भी बरामद किए हैं।