भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपाती गेंदबाजी और मोहम्मद शमी से मिले साथ के दम पर हिंदुस्थान ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच में 10 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इंग्लैंड की टीम को महज 25.2 ओवर के खेल में 110 रन पर समेट दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने इस मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। टीम इंडिया का जलवा किसी एक फॉर्मेट में नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में देखने को मिल रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में दुनिया की एकमात्र क्रिकेट टीम है, जिसने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों की आईसीसी रैंकिंग में टॉप 3 में जगह बनाई हुई है। हिंदुस्थान के अलावा कोई भी ऐसी टीम नहीं है, जो टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आईसीसी रैंकिंग में टॉप 3 में हो। भारतीय टीम इस समय टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले, टेस्ट क्रिकेट में दूसरे और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे स्थान पर है। इस तरह भारतीय क्रिकेट टीम एकमात्र टीम है, जिसने तीनों फॉर्मेट में शीर्ष 3 में जगह बनाई हुई है। टेस्ट और टी-20 प्रारूप में टीम में पहले से ही टॉप 3 में थी, लेकिन मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में मिली जीत के बाद टीम वनडे में भी टॉप 3 में पहुंच गई है।
जीत के साथ हिंदुस्थान ने रचा इतिहास …तीनों फार्मेट में टाॅप-3 में टीम इंडिया
380