#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

झारखंड के बाद यूपी पहुंचे ‘थलाइवा’, सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ देखेंगे ‘जेलर’

105
सिनेमा के थलाइवा यानि रजनीकांत इन दिनों अपनी फिल्म जेलर को लेकर सुर्खियों में हैं। जेलर पूरी दुनिया में अपना जलवा दिखा रही है। पहले दिन तो इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। लोगों ने अभिनेता का बड़ा सा कटआउट लगाकर माला पहनाकर और दूध से अभिषेक करवाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 10 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने अभी तक दुनियाभर में 426 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। इससे ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रजनीकांत का लोगों के बीच अभी भी कितना क्रेज है।  अब खबर आ रही है कि आज यानि शनिवार को रजनीकांत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ थिएटर में जेलर फिल्म देखेंगे। सुपरस्टार रजनीकांत शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पहुंचे। राजधानी लखनऊ पहुंचने पर सुपरस्टार ने मीडिया से बातचीत की और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अपनी फिल्म ‘जेलर’ देखने की अपनी प्लानिंग भी शेयर की। उन्होंने अपनी फिल्म की सक्सेस को लेकर खुशी जाहिर की। वह तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश में हैं। वह इस बीच अयोध्या, काशी और मथुरा के मंदिरों में भगवान के दर्शन करेंगे।
megastar rajinikanth reached lucknow to meet uttar pradesh chief minister yogi adityanath to watch jailer

बता दें कि यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज लखनऊ में रजनीकांत की फिल्म जेलर की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल होंगे। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग दोपहर 1:30 बजे रखी जाएगी। वहीं थलाइवा शाम 7 बजे योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। साउथ सुपरस्टार इस वक्त अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए अलग-अलग जगह जा रहे हैं। यूपी से पहले वह झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे थे। जहां उन्होंने छिन्नमस्ता मंदिर में दर्शन किए थे। रजनीकांत की झारखंड विजिट की कई तस्वीरें भी इंटरनेट पर छाई हुई हैं। जेलर के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने भारत में 8वें दिन 9 करोड़ की कमाई करते हुए अब तक देश में 235 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। अगर दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस की बात करें तो गदर 2 ने अभी तक 369 करोड़ की कमाई की है। गदर 2 के इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ‘जेलर’ ने दुनियाभर में 426.7 करोड़ की कमाई कर ली है।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *