आज जब भी एक्शन की बात होती है तो सबसे पहले नाम टाइगर श्रॉफ का आता है। टाइगर श्रॉफ की बॉडी-शॉडी देख कर कोई भी प्रोड्यूसर उन्हें अपनी एक्शन फिल्म में लेना चाहता है। इसी बीच खबर है कि टाइगर श्रॉफ अटैक वाली टीम के साथ जुड़ने जा रहे हैं। आपको तो पता ही है। हाल ही में जॉन अब्राहम की फिल्म ‘अटैक १’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लक्ष्यराज आनंद ने बनाया था। अब खबर है कि टाइगर श्रॉफ लक्ष्यराज आनंद की अगली फिल्म करनेवाले हैं और यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। अटैक देख कर ही समझ में आ गया कि लक्ष्य का लक्ष्य एक्शन और सिर्फ एक्शन है। पर्दे पर बंदूक की गोलियों के बीच नायक की चुस्ती और फुर्ती यही तो एक एक्शन फिल्म को खास बनाती हैं। यही वजह है कि लक्ष्य किसी ऐसे हीरो की तलाश में थे। वैसे जॉन तो लक्ष्य के पास में हैं ही। सुनने में आया है कि इस फिल्म की शूटिंग कई खास लोकेशन पर की जानी है। अब देखना है लक्ष्यराज आनंद और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी स्क्रीन पर वैâसी केमिस्ट्री बनाती है।
टाइगर करेंगे अटैक!
182