भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। मैच के पहले दिन गुरुवार (नौ फरवरी) को रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की फिरकी का जादू देखने को मिला। वहीं, दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगा दिया। मैच में फिलहाल टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है। उसने ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में 177 रन पर ऑलआउट कर दिया था। वहीं, भारत ने पहली पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 321 रन बना लिए हैं। वह पहली पारी में 144 रन से आगे है। जडेजा ने पहली पारी में पांच और अश्विन ने तीन विकेट लिए थे। इसके बाद रोहित ने 212 गेंद पर 120 रनों की पारी खेली। जडेजा 66 और अक्षर पटेल 52 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी कर ली है। अश्विन ने बल्लेबाजी में भी योगदान दिया। उन्होंने 24 रन बनाए। रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन को सचिन तेंदुलकर ने एसएस राजामौली की फिल्म RRR से जोड़ दिया। तेंदुलकर ने ट्विटर पर रोहित, अश्विन और जडेजा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने टीम इंडिया से RRR का कनेक्शन जोड़ते हुए लिखा, ”RRR…रोहित, रवींद्र और रविचंद्रन की तिकड़ी ने इस टेस्ट में टीम इंडिया को आगे कर दिया है। रोहित ने शतक लगाकर आगे से टीम को लीड किया है। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने महत्वपूर्ण विकेट लिए।” रोहित ने टेस्ट में 17 महीने बाद सैकड़ा लगाया है। पिछली बार उन्होंने सितंबर 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में 127 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के शतक लगाकर रोहित ने इतिहास भी रच दिया। रोहित बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में शतक लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वह ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी हैं। श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, दक्षिण अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस और पाकिस्तान के बाबर आजम बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं। रोहित वनडे में बतौर कप्तान तीन और टी20 में दो शतक लगा चुके हैं।
टीम इंडिया का RRR कनेक्शन, नागपुर टेस्ट के बीच सचिन तेंदुलकर ने इन तीन खिलाड़ियों की तारीफ की
125