भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई। इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 168 रन बनाए। विराट कोहली ने 40 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 37वां अर्धशतक रहा। हालांकि, अर्धशतक लगाने के तुरंत बाद वह पवेलियन लौट गए। इस पारी के साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। कोहली ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4000 रन भी पूरे कर लिए। वह .यह मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन बनाते ही कोहली ने रिकॉर्ड बनाया। फिलहाल उनके 115 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 52.73 की औसत और 137.96 के स्ट्राइक रेट से 4008 रन हैं। इसमें एक शतक और 37 अर्धशतक शामिल है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के ही रोहित शर्मा हैं। हित के 148 टी20 मैचों में 31.32 की औसत और 139.24 के स्ट्राइक रेट से 3853 रन बनाए हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 122 टी20 में 3531 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं। कोहली इस टी20 वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में रहे। उन्होंने छह मैचों में 98.67 की औसत और 136.41 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए। पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने नाबाद 82 रन, नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 62 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 64 रन और इंग्लैंड के खिलाफ 50 रन समेत चार अर्धशतक जड़े। कोहली टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। अब वह करीब एक महीने के ब्रेक पर रहेंगे और अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आएंगे। भारत के खिलाफ 169 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 16 ओवर में हासिल कर लिया। जोस बटलर ने नाबाद 80 रन और एलेक्स हेल्स ने नाबाद 86 रन की पारी खेली।
टीम इंडिया हारी, पर विराट कोहली बना गए बड़ा रिकॉर्ड, दूसरे नंबर पर मौजूद रोहित से हैं काफी आगे
151