पांच सालों के एक लंबे अंतराल के बाद टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है। टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहला दौर क्वालिफाइंग राउंड का है। इसमें 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप से टॉप-2 स्थान पर रहने वाली टीमें मुख्य ग्रुप स्टेज के लिए क्वालिफाई करेंगी। मुख्य ग्रुप स्टेज (सुपर-12) की शुरुआत 23 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबले से होगी।
वैसे तो टी-20 फॉर्मेट में किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है, लेकिन चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि वो टॉप-5 टीमें कौन सी हो सकती है जिन्हें इस बार टूर्नामेंट जीतने के लिए फेवरेट माना जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया (कप्तान- एरन फिंच)
एक समय हुआ करता था जब वर्ल्ड क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की धाक देखने को मिलती थी। एक के बाद टीम ने वनडे वर्ल्ड कप जीत की हैट्रिक लगाकर पूरी दुनिया से अपना लोहा मनवाया था। हालांकि, टीम एक बार भी टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा नहीं जमा सकी है। इस बार टीम को वर्ल्ड कप जीतने के लिए फेवरेट माना जा रहा है। टीम के पास कई अनुभवी मैच जिताऊ खिलाड़ी मौजूद हैं। टीम के पास कप्तान एरन फिंच के अलावा डेविड वार्नर, शानदार फॉर्म में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस जैसे दिग्गज हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ी चुनौती ये हो सकती है कि कई खिलाड़ी तो लंबे समय से खेले नहीं और कुछ आउट ऑफ फॉर्म हैं।
इंग्लैंड (कप्तान- ओएन मोर्गन)
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मौजूदा वनडे चैंपियन इंग्लैंड की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। 2019 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार वनडे विश्व कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इस बार टीम के पास टी-20 टूर्नामेंट जीतने का बढ़िया मौका रहेगा। इंग्लैंड की टीम कई सारे टी-20 स्पेशलिस्ट मौजूद हैं। हालांकि, टीम को बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की कमी खल सकती है, लेकिन टीम के पास चतुर कप्तान ओएन मोर्गन के अलावा डेविड मलान, जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर जैसे प्लेयर्स हैं। गेंदबाजी में भी आदिल रशीद, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड और क्रिस जॉर्डन जैसे नाम हैं।
इस साल इंग्लैंड ने 11 टी-20 मैच खेले हैं और सात में जीत दर्ज की है, जबकि चार में टीम को हार मिली है। इंग्लैंड ने इससे पहले साल 2010 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद 2016 के वर्ल्ड कप में भी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था और रनर-अप रही थी।
वेस्टइंडीज (कप्तान- किरोन पोलार्ड)
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम एक बार फिर से बड़ा उलटफेर कर सकती है। साल 2012 और 2016 में टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर सभी को हैरान कर दिया था। इस बार टीम अपने खिताब का बचाव करने मैदान पर उतरेगी। कैरेबियाई टीम के पास कप्तान किरोन पोलार्ड के अलावा सभी खिलाड़ी टी-20 स्पेशलिस्ट है। टीम में क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन और एविन लुईस जैसे एक से बढ़कर एक पॉवर हिटर्स मौजूद हैं। लुईस, डिवेन ब्रावो और पोलार्ड IPL के दौरान काफी शानदार फॉर्म में भी नजर आए थे।
वेस्टइंडीज को हर बार बड़े टूर्नामेंट्स के लिए कम आंका जाता है, लेकिन टीम सबसे ज्यादा दो बार टी-20 वर्ल्ड कप जीत पूरी दुनिया के सामने अपने बेखौफ अंदाज का बेहतरीन परिचय दे चुकी है। इस बार कोई भी टीम पोलार्ड एंड कंपनी को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी।