भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज तीन जनवरी से शुरू होने वाली है। इसके लिए टीम का चयन कुछ दिनों में किया जा सकता है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का खेलना तय नहीं है। उनके अंगुली की चोट अब तक ठीक नहीं हुई है। ऐसे में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। टी20 टीम में ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल की जगह भी अब पक्की नहीं है। माना जा रहा है कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से उन्हें बाहर किया जा सकता है। इस फॉर्मेट में राहुल का हालिया फॉर्म काफी खराब रहा है। उन्होंने पिछली छह पारियों में दो अर्धशतक जरूर लगाए हैं, लेकिन दोनों अपेक्षाकृत कमजोर टीम के खिलाफ जड़ा है। राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ चार, नीदरलैंड के खिलाफ नौ, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ, बांग्लादेश के खिलाफ 50, जिम्बाब्वे के खिलाफ 51 और इंग्लैंड के खिलाफ पांच रन बनाए थे। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का चयन चेतन शर्मा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति ही करेगी। इस चयन समिति को भारतीय टीम के टी-20 विश्वकप में खराब प्रदर्शन के कारण हटा दिया था, लेकिन नई चयन समिति की घोषणा होने में अभी एक सप्ताह का समय लग सकता है। उम्मीद है कि क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) द्वारा चयन समिति के सदस्यों को चुनने के लिए उम्मीदवारों का साक्षात्कार 26 से 28 दिसंबर के बीच होगा। समाचार एजेंसी पीटीआई को बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, ”श्रीलंका की सफेद गेंद वाली टीम का चयन पुरानी समिति करेगी। अभी तक ऐसा नहीं लगता है कि रोहित शर्मा की अंगुली टी20 सीरीज से पहले काफी ठीक हो जाएगी और उस स्थिति में हार्दिक टीम का नेतृत्व करेंगे। जहां तक केएल राहुल का सवाल है, उनके टी20 में उनके दिन गिने-चुने लगते हैं।”
टी20 टीम से बाहर हो सकते हैं केएल राहुल, श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा के खेलने पर भी संशय
134