#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

टी20 विश्व कप की टीम को लेकर रोहित-द्रविड़ और अगरकर की दो घंटे की मीटिंग, हार्दिक को लेकर भी हुई चर्चा

2803

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने पिछले हफ्ते मुंबई में भारत की टी20 विश्व कप टीम पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2024 टूर्नामेंट के बीच, दो घंटे तक चली इस बैठक का मुख्य एजेंडा हार्दिक पांड्या का विश्व कप टीम में चयन था। चयनकर्ताओं को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले विश्व कप के लिए अंतिम 15 खिलाड़ियों का चयन करना है। इसमें अभी कुछ समय बाकी है, लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन हार्दिक की गेंदबाजी फिटनेस को लेकर चिंतित है। आईपीएल के 17वें संस्करण के ठीक बाद टी20 विश्व कप होना है। मुंबई इंडियंस के मौजूदा कप्तान हार्दिक मैदान पर और मैदान के बाहर अत्यधिक दबाव में हैं। इस सीजन उनका प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। हार्दिक ने छह मैचों में सिर्फ 131 रन बनाए हैं। आरसीबी के खिलाफ उस एक तूफानी पारी को छोड़कर, जहां उन्होंने सिर्फ छह गेंदों पर 21 रन बनाए, इसके अलावा बीच के ओवरों में उनके बैटिंग अप्रोच पर सवाल उठ रहे हैं। वह बीच के ओवरों में टीम के लिए रन निकालने में विफल रहे हैं। हार्दिक की स्टेडियम में जमकर हूटिंग भी हुई है। वह फैंस के निशाने पर रहे हैं।

IPL 2024: Rohit Sharma Meets Rahul Dravid and Ajit Agarkar to discuss India T20 World Cup Team, Hardik Pandya
रोहित, द्रविड़ और अगरकर की चिंता टीम इंडिया की गेंदबाजी को लेकर ज्यादा है। इन तीनों ने पेस बॉलिंग ऑलराउंडर्स को लेकर ज्यादा चर्चा की। मौजूदा भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो बतौर बल्लेबाजी टी20 में हार्दिक का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं, लेकिन टीम को हार्दिक की पेस की जरूरत है और उन्हें लगता है कि इस रोल में हार्दिक का कोई रिप्लेसमेंट नहीं है और वह टीम को बैलेंस करते हैं। हालांकि, हार्दिक इस सीजन गेंद के साथ बुरी तरह से ऑफ-कलर रहे हैं। उनमें निरंतरता और स्पष्टता की कमी दिखी है। इस सीजन हार्दिक ने  छह मैचों में केवल दो बार अपने कोटे के चार ओवर फेंके हैं। इनमें गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शामिल है। यह मुंबई के शुरुआती दो मैच थे। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक भी ओवर नहीं फेंका। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उन्होंने सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार्दिक ने तीन ओवर फेंके, लेकिन आखिरी ओवर में धोनी ने उन्हें लगातार तीन छक्के जड़े और सीएसके ने 26 रन बटोरे। हार्दिक ने आईपीएल 2024 में जो 11 ओवर फेंके हैं, उनमें उन्होंने केवल तीन विकेट लिए हैं और 12 रन प्रति ओवर की दर से रन खर्च किए हैं। हालांकि, उनकी गेंदबाजी में फिटनेस से जुड़ी कोई समस्या नहीं है, लेकिन उनकी फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है।