विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवाकर 327 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 156 गेंदों में 146 रन और स्टीव स्मिथ 227 गेंदों में 95 रन बनाकर नाबाद हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं थी, 76 रन पर टीम के तीन विकेट गिर गए थे, लेकिन इसके बाद हेड और स्मिथ की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की वापसी कराई। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 251 रन की साझेदारी की। इन दोनों की बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन लंच तक 73 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद दमदार वापसी की और दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंच गया। इस मैच में स्मिथ और हेड की बल्लेबाजी ने भले ही जमकर तारीफें बटोरी हों, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने भी प्रभाव छोड़ा। मोहम्मद शमी ने इस दौरान एक ऐसी गेंद की, जिसे देखकर स्टीव स्मिथ भी हैरान रह गए। शमी की अंदर आती गेंद का स्मिथ के पास कोई जवाब नहीं था। वह किसी तरह आउट होने से बचे और गेंद खेलने के बाद शमी की तारीफ में कुछ ऐसी प्रतिक्रिया दी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। स्मिथ की प्रतिक्रिया देखकर शमी भी हंसने लगे। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को खाता भी नहीं खोलने दिया था। पहला विकेट जल्दी मिलने के बाद लगा कि टीम इंडिया शुरुआत से ही मैच में पकड़ बना लेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वॉर्नर और लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। हालांकि, पहला सत्र खत्म होने से पहले वॉर्नर को शार्दुल ठाकुर ने आउट कर दिया। दूसरे सत्र के शुरू होते ही लाबुशेन भी शमी का शिकार बने। हालांकि, इसके बाद स्मिथ और हेड ने 251 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मैच में आगे कर दिया।
टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शमी ने की ऐसी गेंद, हैरान रह गए स्टीव स्मिथ, दिया मजेदार रिएक्शन
109