आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारत के स्टार खिलाड़ियों को नुकसान हुआ है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के सभी बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया था और मैच न खेलने की वजह से उन्हें आईसीसी रैंकिंग में भी थोड़ा नुकसान हुआ है। टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा को वनडे रैंकिंग में एक-एक पायदान का नुकसान हुआ है। रोहित शर्मा अब टॉप पांच से बाहर हो चुके हैं और विराट पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। वनडे में रोहित और विराट ही टॉप 10 में शामिल भारतीय खिलाड़ी हैं। क्विंटन डिकॉक ने दोनों को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान पर कब्जा जमा लिया है। अब विराट 774 रेटिंग प्वाइंट के साथ पांचवें और रोहित 770 रेटिंग प्वाइंट के साथ छठे स्थान पर हैं। बाबर आजम 892 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। वह पहले स्थान पर काबिज ट्रेंट बोल्ट से 15 रेटिंग प्वाइंट पीछे हैं। बोल्ट के पास 704 और बुमराह के पास 689 रेटिंग प्वाइंट हैं। वनडे की ऑलराउंडर रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह को दो स्थान का नुकसान हुआ है और वो 10वें स्थान पर आ गए हैं। ओमान के जीसान मकसूद और पाकिस्तान के इमाद वसीम ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है। टेस्ट में बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऋषभ पंत पांचवें और रोहित शर्मा नौवें स्थान पर बने हुए हैं। इंग्लैंड के जो रूट टॉप पर हैं। गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस पहले और रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी बुमराह को पछाड़कर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा पहले और अश्विन दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल एक मात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। वो 732 रेटिंग प्वाइंट के साथ पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम पहले स्थान पर हैं। गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार आठवें स्थान पर बरकरार हैं। उनके पास 658 प्वाइंट हैं, जबकि पहले स्थान पर काबिज जोश हेजलवुड के पास 792 प्वाइंट हैं।
टेस्ट में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने बुमराह को पछाड़ा, वनडे में रोहित शर्मा टॉप पांच से बाहर
334