मायानगरी मुंबई में आज आसमान से आफत की बारिश हो रही है। यह सिलसिला शुरू हुआ है बीती रात से। आलम ये है बारिश की वजह से शहर के निचले इलाकों में जलजमाव होना शुरू हो चुका है। शहर के वडाला, कुर्ला,सायन,चेंबूर, मलाड, कलिना, अंधेरी और सांताक्रुज जैसे इलाकों में सड़कों पर भारी जलजमाव की स्थिति पैदा हो चुकी है। इन जगहों पर सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी हैं। बारिश का पानी मंत्री नवाब मलिक समेत आम लोगों के घरों में प्रवेश कर चुका है।
सड़कों पर बारिश का पानी भर जाने की वजह से लोगों की जान का जोखिम भी बढ़ चुका है। इसकी सबसे बड़ी वजह हैं मौत को निमंत्रण देने वाले ओपन मैनहोल जिनमें गिरकर या तो लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं या फिर गंभीर रूप से जख्मी हो जाते हैं। ऐसा ही मामला अंधेरी वेस्ट में सामने आया है। जहां एक महिला हाथ में छाता लिए दफ्तर जा रही थी। लेकिन सड़क पर बाढ़ का पानी भरा होने के चलते महिला को यह मैनहोल दिखाई नहीं पड़ा। जिसकी वजह से महिला मैनहोल में गिर गई। गनीमत यह रही कि महिला को ज्यादा चोट नहीं आई। इसके कुछ दिन पहले भांडुप की एलबीएस रोड पर भी इसीप्रकार से एक महिला मैनहोल में गिर गई थी।
कुछ साल पहले प्रभादेवी इलाके में एक डॉक्टर और घाटकोपर में एक महिला की मैंनहोल में गिरने से मौत हो गयी थी। बावजूद इसके प्रसाशन ने इससे कोई सबक नहीं लिया।
सेंट्रल लाइन पर ट्रेनें लेट
बारिश का असर सिर्फ सड़कों पर ही नहीं रेलवे ट्रैक पर भी पड़ा है। इसकी वजह से मध्य रेलवे की लोकल सेवा 20 से 25 मिनट देरी से चल रही है। कुर्ला और विद्या विहार के बीच रेलवे ट्रैक पर जलजमाव की वजह से ट्रेनों की आवाजाही में दिक्कत हो रही है। स्लो लाइन का ट्रैफिक भी कुर्ला और विद्याविहार स्टेशन के बीच में फ़ास्ट रूट पर डाइवर्ट किया गया है। हालांकि हार्बर लाइन पर फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है। ट्रेनों की दिक्कत की वजह से लोग रेलवे ट्रैक पर भी चलते हुए नज़र आए।
तीन घंटे से भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार मुंबई शहर में सुबह सुबह तकरीबन 3 घंटे तक काफी जोरदार बारिश हुई जिसकी वजह से शहर में कई जगह पर जलजमाव हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार मीरा रोड में 73, जुहू में 136, महालक्ष्मी में 56, सांताक्रुज में 25 बांद्रा में 141 भायंदर में 53 और दहिसर में 76 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
भारी बारिश की वजह से निचले इलाकों में जाने वाली बेस्ट की बसों को फिलहाल डायवर्ट किया गया है। जलजमाव की वजह बसें सड़क पर बंद ना हों। शहर के मलाड और अंधेरी सबवे को भी जलजमाव खत्म होने तक बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने आज दिन भर रुक रुक कर बारिश होने का अनुमान लगाया है।
ट्रेन बंद, पटरी पर जनता, सड़क पर पानी… बारिश के बाद मुंबई की कहानी
797