ठाणे | इस देश के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकार के घर पर हमला होने का एक मामला ठाणे के वागले इस्टेट स्थित साठे नगर में प्रकाश में आया है जिसमे हिन्दी दैनिक तरुणमित्र के विशेष प्रतिनिधि व जे जे वी न्यूज़ के संपादक चंद्रभूषण विश्वकर्मा के घर पर बीते शाम कुछ लोगो ने डंडे व राड से हमला कर दिया , जिसमे पीड़ित पत्रकार व छोटे भाई चंद्रशेखर विश्वकर्मा को कुछ चोटे आ गई ,और हमलावारों ने उनके घर के खिड़की भी तोड़ दी , पीड़ित पत्रकार विश्वकर्मा ने बताया कि इस हादसे के बाद उनका परिवार डर से सहम गया है और वह समझ नहीं पा रहे है कि उनके व उनके परिवार पर यह जानलेवा हमला क्यों किया गया |
विश्वकर्मा ने यह भी बताया कि हमला करने वालो में से दो लोग उनके पड़ोसी है जिनका नाम अनिल निषाद व प्रदीप निषाद व उनके साथी HR Boyes ग्रुप के थे जिन्होंने उनके परिवार पर हमला किया |
विश्वकर्मा ने यह भी कहा कि उनपर यह जानलेवा हमला सोच समझ कर करवाया गया है , क्यों कि वह एक महीने पहले एक अबैध तरीके से चल रहे एक विद्यालय साधना एजुकेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी रमेश मिश्रा द्वारा उनपर गलत तरिके से कराये जा रहे मुकदमे को लेकर इनके खिलाफ आमरण उपोषण पर बैठे हुए थे , जिसके चलते मिश्रा की काफी बदनामी हुयी थी |
पीड़ित पत्रकार ने बताया कि जब इस बात कि शिकायत करने वह स्थानीय पुलिस स्टेशन गए तो वहा सिर्फ खाना पूर्ति कर व् आश्वाशन देकर घर लौटा दिया गया |
पीड़ित पत्रकार का यह आरोप है कि रमेश मिश्रा का स्थानीय पुलिस स्टेशन के आला अधिकारी की मिलीभगत है इसके लिए स्थानीय पुलिस उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रही है |
विश्वकर्मा ने बताया कि इस मामले को जानकारी उनके वरिष्ठ अधिकारी को देंगे और जरुरत पड़ेगी तो वह इस मामले को लेकर मा . न्यायालय में जायेगे |
गौरतलब है कि जब श्रीनगर पुलिस एक पत्रकार के साथ ऐसा दूरब्यवहार कर रही है तब वह आम जनता के साथ कैसे पेश आती होगी ?
देखना यह दिलचस्प होगा कि इनके आला अधिकारी इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते है या फिर हर बार की तरह जांच कर कार्यवाही करने का आश्वाशन देते है |
ठाणे के वागले स्टेट में पत्रकार के घर पर हुआ जानलेवा हमला
918
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?