*कल्याण,उल्हासनगर बदलापुर, वांगनी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात !*
*बदलापुर ईस्ट-वेस्ट में रिहायशी इलाकों के पार्किंग में घुसा पानी !*
*पार्किंग में खड़ी सभी गाड़िया पानी में डूबी !*
*ठाणे:-* ठाणे जिले में लगातार हो रही बारिश से घड़ी की कांटे की तरह चलने वाली मुंबई एवं उपनगरों का चक्का जाम हो गया है। जगह-जगह हुए जलभराव की वजह से सड़क मार्ग और रेलवे सेवा बेपटरी हो गई है। वहीं मूसलाधार बारिश ने विमान सेवा को भी प्रभावित किया है। कम दृश्यता की वजह से सात विमान की उड़ानों को रद्द किया गया है, जबकि 17 उड़ानों का मार्ग बदला गया है। वही बदलापुर एवं बांगनी स्टेशन के बीच जलभराव की वजह से तालकोड़ी गांव में महालक्ष्मी एक्सप्रेस अटकी हुई है, जिसमें 1500 से ज्यादा यात्री फंसे हुए थे। एनडीआरएफ की दो टीम और स्थानीय राहत बल के सभी लोगो के द्वारा 1500 यात्रियों को बचा लिया गया है।इस दौरान छह बोट के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था। साथ ही नेवी के तीन हेलीकॉप्टर भी यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए मौके पर पहुंचे हुए थे। ठाकुरली से लेकर कल्याण, बदलापुर, बांगणी आदि स्टेशनों पर रेलवे पटरी पूरी तरह पानी में डूबी हुई है, इसलिए यहां मध्य रेलवे की सेवा खंडित हो गई है। पश्चिम रेलवे एवं हार्बर रेलवे की सेवा में धीमी गति से चल रही है। सभी स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ लगी हुई है।मध्य रेलवे के प्रवक्ता सुनील उदासी के अनुसार महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फसे यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है । भारी बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति को देखते हुए एर्नाकुलम एक्सप्रेस को शनिवार के लिए रद्द किया गया है।शुक्रवार को दोपहर से लगातार हो रही बारिश की वजह लालबाग, हिंदमाता, परेल, किंगसर्कल, अंधेरी सब वे, मिलन सब-वे, गोवंडी आदि इलाके पूरी तरह लबालब हैं। अंबरनाथ इलाके में स्थित प्रख्यात शिव मंदिर डूब गया है। कल्याण मुरबाड़ मार्ग पर स्थित गजानन पेट्रोल पंप पूरी तरह जलमग्न हो गया है। यहां 200 लोगों ने पेट्रोल पंप और पास की इमारत की छत पर आश्रय लिया है। बदलापुर एवं बांगनी में कई इमारतों का तल मजला पानी में डूब गया है। मुंबई पिछले 22 घंटे में 192 मिमि बारिश हुई है और सांताक्रुज में 75 मिमी बारिश दर्ज की गई। ठाणे जिले में 122 मिमी तथा कर्जत में 132 मिमी बारिश हुई है। भारी वजह की वजह से ठाणे जिले की उल्हास नदी तथा वारवी जलाशय भर गया है। इससे कल्याण बदलापुर, वांगनी आदि इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है।
ठाणे में बारिश का कहर, महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे 1500 यात्री को बचाया गया
642