डच सरकार ने शुक्रवार को कहा कि उसे काबुल में अपना दूतावास बंद करना पड़ सकता है। उसने यह बात अफगानिस्तान में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के आलोक में कही है। साथ ही कहा कि अपने कुछ स्थानीय अफगान कर्मचारियों को वापस लाने के लिए तेजी से काम कर रही है। विदेश मंत्री सिग्रिड काग ने हेग में कहा कि नीदरलैंड अपने दूतावास को यथासंभव लंबे समय तक खुला रखने का इरादा रखता है, लेकिन अगर काबुल तालिबान की घेराबंदी में आ जाता है या इस्लामी विद्रोहियों द्वारा कब्जा कर लिया जाता है तो यह अस्थिर साबित हो सकता है।
पराजय ने आशंकाओं को हवा दी है कि अमेरिकी समर्थित काबुल सरकार विद्रोहियों के लिए गिर सकती है क्योंकि 20 साल के युद्ध के बाद अंतरराष्ट्रीय बलों ने अपनी वापसी पूरी कर ली है। एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने इस सप्ताह अमेरिकी खुफिया विभाग का हवाला देते हुए कहा कि तालिबान 90 दिनों के भीतर काबुल पर कब्जा कर सकता है।