फहीम अंसारी।एच बी टी न्यूज
भिवंडी । धामनकर नाका स्थित पोद्दार इंग्लिश हाईस्कूल में 10 वीं हिंदी की परीक्षा में पैसा लेकर दूसरे छात्र की उत्तर पुस्तिका लिखने वाले डमी परीक्षार्थी युवक को केंद्र प्रमुख शिक्षक नें पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया है ।भिवंडी में हाईस्कूल परीक्षा में डमी प्रत्याशी की खबर से जिला शिक्षा अधिकारी सहित बोर्ड अधिकारियों के होश उड़ गए हैं ।शिक्षा विभाग की फ्लाइंग स्क्वाड टीम नें परीक्षा के दौरान नकल सहित गैर प्रकार सख्ती से रोके जाने हेतु भिवंडी स्थित सभी परीक्षा केंद्रों पर सख्ती बरते जाने के संकेत दिए हैं ।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पोद्दार इंग्लिश हाईस्कूल में गुरुवार दोपहर को आयोजित हिंदी परीक्षा में परीक्षार्थी जगन्नाथ शंकर मुल्ला के स्थान पर सागर लक्ष्मीराजन विजया कटला नामक 21 वर्षीय युवक परीक्षा दे रहा था , जिसे देखकर केंद्र प्रमुख की ड्यूटी निभा रहे शिक्षक संभाजी गोपाल सावंत को कुछ शक हुआ । केंद्र प्रमुख संभाजी सावंत नें जब कड़ाई से पूंछताछ की तो डमी परीक्षार्थी सागर लक्ष्मीराजन विजया कटला (रहिवासी पद्मानगर) नें बताया कि, वह शिक्षित बेरोजगार है,परीक्षा में मराठी,हिंदी के पेपर साल्व करने पर जगन्नाथ शंकर मुल्ला नें उसे बंगलौर में नौकरी व पैसा देने के लिए आश्वासन दिया था ।
डमी परीक्षार्थी सागर कटला नें बताया कि, गणेश टाकीज के पास रहने वाले चरण देवासानी नें उसकी मुलाकात जगन्नाथ मुल्ला से कराते हुए डमी परीक्षार्थी होकर पैसा कमाए जाने की सलाह दी थी । 4 मार्च को मराठी विषय की परीक्षा में उपस्थित रहकर सागर कटला उत्तर पुस्तिका लिख चुका है और जगन्नाथ मुल्ला नें उत्तर पुस्तिका लिखने की एवज में 500 रुपया दिया है ,केंद्र प्रमुख सावंत की शिकायत पर नारपोली पुलिस नें डमी परीक्षार्थी के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपी सागर लक्ष्मीनारायण विजया कटला को हिरासत में ले लिया है ।उक्त मामले की विस्तृत जांच पुलिस उप निरीक्षक एम यू कारवार कर रहे हैं
डमी परीक्षार्थी को केंद्र प्रमुख नें पकड़कर पुलिस के हवाले किया
794