अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को डी-डॉलरीकरण को लेकर धमकी दी है। अब इस्राइल ने भी ट्रंप का इस मुद्दे पर समर्थन किया है और कहा है कि यही मुक्त विश्व के हित में है। इस्राइल के मंत्री नीर बरकत ने ट्रंप की धमकी पर कहा कि मुझे लगता है कि यही मुक्त विश्व के हित में है। ये सही कदम है और मुझे नहीं लगता कि भारत किसी भी मुद्रा का हिस्सा बनने जा रहा है। इस्राइल के मंत्री नीर बरकत ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि यह (डॉलर में व्यापार) मुक्त विश्व के सर्वोत्तम हित में है। यह एक साहसिक और चतुराईपूर्ण कदम है और मुझे नहीं लगता कि भारत किसी भी तरह की मुद्रा का हिस्सा बनने जा रहा है, और न ही इस्राइल ऐसा कुछ करेगा। राष्ट्रपति ट्रंप ऐसी भू-राजनीतिक व्यवस्था बना रहे हैं और पश्चिम और लोकतंत्रों के हित में है और यह भी परिभाषित कर रहे हैं कि बुरे लोग, दुश्मन और जिहादी कौन हैं। ईरान, कतर, हमारे क्षेत्र में मौजूद छद्म देश जो शांति को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। यह न केवल इस्राइल के हित में है बल्कि मुक्त विश्व के लिए भी हितकर है कि हम एकजुट हों।’ गौरतलब है कि ब्रिक्स समूह के सदस्य देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) द्वारा अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए डॉलर के विकल्प की संभावना तलाशी जा रही है। भारत भी ब्रिक्स का सदस्य है। हाल ही में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को चेताया है कि उनकी सरकार डॉलर की प्रधानता को चुनौती देने वाले देशों के खिलाफ भारी टैरिफ लगाएगी। ट्रंप ने डी-डॉलरीकरण के दूरगामी परिणाम होने और इसे आर्थिक युद्ध के तौर पर पेश किया।
डी-डॉलरीकरण पर ट्रंप की धमकी को इस्राइल का समर्थन, मंत्री नीर बरकत बोले- मुझे नहीं लगता भारत ऐसा करेगा
3