बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली भी उन्हीं स्टार किड्स में शामिल हैं, जो इंडस्ट्री में अपने पिता की तरह धाक जमाने में नाकाम रहे हैं। बॉलीवुड में सिर्फ तीन से चार फिल्मों में काम करने वाले सूरज पंचोली अपने करियर से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों बटोर चुके हैं। सूरज का नाम अभिनेत्री जिया खान की आत्महत्या के मामले से जुड़ चुका है, जो उनके करियर के खत्म होने की एक बड़ी वजह माना जाता है। अभिनेता इस मामले में गिरफ्तार भी हो चुके हैं। आज यानी 9 नवंबर को यही सूरज पंचाली अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी बातें बताने जा रहे हैं। 80 से 90 के दशक में अपनी अदाकारी से बॉलीवुड पर छाने वाले आदित्य पंचोली के घर 9 नवंबर, 1990 को बेटे का जन्म हुआ था, जिसका नाम सूरज पंचोली रखा गया। आदित्य और जरीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली ने फिल्मी बैकग्राउंड होने के कारण शुरुआत से ही अपना करियर बॉलीवुड में बनाने का तय कर रखा था। अपने करियर की तरफ कदम बढ़ाते हुए सूरज पंचोली ने पहले कैमरे के पीछे काम करना तय किया और साल 2010 में आई फिल्म ‘गुजारिश’ से उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करना शुरू किया था। इसके बाद सूरज दो साल बाद सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ में भी असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में दिखाई दिए। सूरज के करियर को शुरू करने में बॉलीवुड के भाईजान का बहुत बड़ा हाथ रहा है। दो साल तक असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर बॉलीवुड में काम करने के बाद सूरज पंचोली ने साल 2015 में बतौर अभिनेता इंडस्ट्री में कदम रखा था। आदित्य पंचोली के साथ अपनी दोस्ती निभाते हुए सलमान खान ने साल 2015 में अपनी फिल्म ‘हीरो’ से सूरज को इंडस्ट्री में लॉन्च किया था। इस फिल्म से सूरज के साथ-साथ सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने भी कदम रखा था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल करने में नाकाम रही थी, लेकिन इसमें सूरज के साथ-साथ उनकी अदाकारी ने भी लोगों को प्रभावित किया था। अपनी पहली ही फिल्म के लिए सूरज पंचोली को बेस्ट न्यूकमर के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था। इसके बाद सूरज ने ‘सैटेलाइट शंकर’ में भी देखा गया था, जो दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाई थी। इनके अलावा सूरज कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुके हैं।
फिल्मों में एंट्री लेने से पहले ही सूरज की जिंदगी में कुछ ऐसा हो गया था, जिसका खामियाजा उन्हें अभी तक भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, ‘हीरो’ फिल्म से बतौर हीरो डेब्यू करने से पहले ही साल 2013 में सूरज पंचोली की कथित गर्लफ्रेंड जिया खान ने आत्महत्या कर ली थी, जिसकी जांच में अभिनेता का नाम सामने आया था। दरअसल, जिया खान ने सूसाइड नोट में अपने रिश्ते को सुसाइड का जिम्मेदार बताया था। उन पर जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे कई गंभीर आरोप लगे थे। इस मामले में जिया के कथित बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को गिरफ्तार किया गया था. कहा जाता था कि जिया सूरज के साथ लिवइन रिलेशन में थीं। यह मामला मीडिया में इस कदर उछला था कि डेब्यू से पहले ही सूरज की बुरी तरह से ट्रोल हुए थे। इस घटना को अब नौ साल बीत चुके हैं। हालांकि सूरज आज भी बॉलीवुड में अपनी नई पहचान बनाने में नाकामयाब रहे हैं।