अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को धोखेबाज बताया। एक्स पर किए गए पोस्ट में ट्रंप ने हैरिस पर रैली में बड़ी भीड़ दिखाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। वहीं कमला हैरिस ने ट्रंप के आरोपों का जवाब दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया कि मिशिगन के डेट्रॉयट में हुई रैली की तस्वीरों में एयरपोर्ट पर जो भीड़ दिखाई गई, वह नकली है। कमला के विमान के बाहर एयरपोर्ट पर कोई था ही नहीं। उन्होंने एआई का इस्तेमाल करके बड़ी भीड़ दिखाई। वह धोखेबाज हैं। ट्रंप ने कहा कि एयरपोर्ट पर हैरिस का कोई इंतजार नहीं कर रहा था। डेमोक्रेट्स ऐसे ही धोखा देकर चुनाव जीतते हैं। कमला के बारे में सब कुछ नकली है। वहीं कमला हैरिस और टिम वॉल्ज अभियान ने ट्रंप के आरोपों का जवाब दिया। एक्स पर रैली की वास्तविक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा गया कि यह 15 हजार लोगों की भीड़ की वास्तविक तस्वीर है। यह भी लिखा गया कि लगता है ट्रंप की ऊर्जा कम हो रही है। इसलिए उन्होंने एक सप्ताह से स्विंग स्टेट में कोई अभियान नहीं चलाया। एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा गया कि चेतावनी इस वीडियो की सामग्री ट्रंप को परेशान कर सकती है।
बाइडन के हटने के बाद उम्मीदवार बनीं हैं हैरिस
पिछले महीने राष्ट्रपति जो बाइडन ने आगामी चुनाव में राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने की घोषणा की थी। इसके बाद ही भारतीय मूल की उपराष्ट्रपति हैरिस को सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी का 2024 का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था। कई दिग्गजों ने इसका समर्थन किया था। हैरिस अमेरिका की प्रमुख राजनीतिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का टिकट हासिल करने वाली पहली भारतीय-अफ्रीकी महिला बन गई हैं। वह रिपब्लिकन या डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी भी बन गई हैं। हैरिस की मां श्यामला गोपालन भारतीय थीं और उनके पिता डोनाल्ड जैस्पर हैरिस जमैका के थे। कमला हैरिस के माता-पिता अमेरिका में प्रवासी के तौर पर आए थे।