मुंबई
बॉलीवुड और विवादों का तो चोली दामन का साथ रहा है। उभरते बॉलीवुड फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के बाद विभिन्न सोशल नेटवर्क पर सक्रिय कई अपेक्षाकृत युवा लेकिन सफल बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्रियों को अचानक एनसीबी द्वारा कथित रूप से ड्रग्स रखने, आपूर्ति करने और सेवन करने के आरोप में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। हाल ही में मनोरंजन जगत से एक चौंका देनेवाला मामला सामने आया है।
बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर के बेटे और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को ड्रग मामले में हिरासत में ले लिया गया है। मेडिकल जांच में ड्रग लेने की पुष्टि हुई है और इस मामले में उन्हें बंगलुरु के उलसुरु थाने में लाया गया है।
आपको बता दें सिद्धांत कपूर एक स्टार किड हैं। वो शक्ति कपूर के बेटे और श्रद्धा कपूर के भाई हैं। सिद्धांत ने भी फिल्मी दुनिया में अपना हाथ आजमाया था लेकिन वो अपने पिता और बहन की तरह कामयाब नहीं हुुए। सिद्धांत कई फिल्मों में छोटे- मोटे रोल भी निभा चुके हैं। स्टार-किड होने के बावजूद सिद्धांत ने अपने करियर की शुरुआत बतौर डिस्क जॉकी की और बाद में हिंदी सिनेमा में बतौर असिस्टेंट निर्देशक के तौर पर हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध निर्देशकों के साथ काम करने लगें।