महाराष्ट्र बिजली वितरण कंपनी महावितरण के एक इंजीनियर के साथ करीब 20 लोगों के खिलाफ अपना तबादला रद्द होने की खुशी में जुलूस निकालने के लिए मामला दर्ज किया गया है। जालना में तैनात प्रकाश चव्हाण को हाल ही में रत्नागिरी स्थानांतरित कर दिया गया था, इस पोस्टिंग में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं थी। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने तबादले के आदेश को रद्द कराने के लिए सभी कदम उठाए और सफल रहे।
गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने और सार्वजनिक मार्ग में बाधा डालने का मामला दर्ज
एक अधिकारी ने बताया कि घटनाक्रम का जश्न मनाने के लिए चव्हाण ने करीब 20 लोगों के साथ मंगलवार को शहर के कन्यानगर इलाके में तेज संगीत बजाते हुए जुलूस निकाला। उन्होंने बताया कि हालांकि पुलिस ने जुलूस को अनधिकृत बताते हुए जश्न को बीच में ही रोक दिया और चव्हाण तथा अन्य के खिलाफ गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने और सार्वजनिक मार्ग में बाधा डालने का मामला दर्ज किया।