#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

तस्करी के जरिए जुटाई थीं 30 करोड़ कीमत की तीस से ज्यादा घड़ियां, यह ब्रांड्स थे शामिल, एक गिरफ्तार

338
कोलकाता में एक व्यक्ति के घर से 30 से ज्यादा लग्जरी  ब्रांड वाली घड़ियां बरामद हुई हैं। इन घड़ियों की कीमत 30 करोड़ रुपए से भी ज्यादा बताई जा रही है। मुंबई जोन की राजस्व खूफिया निदेशालय की टीम ने यह छापेमारी की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी व्यक्ति बिना सीमा शुल्क चुकाए ही घड़ियों की तस्करी कर रहा था। खूफिया सूचना के आधार पर राजस्व खूफिया निदेशालय ने यह कार्रवाई की। राजस्व खूफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सूचना के आधार पर कोलकाता में एक घर पर छापा मारा, जहां उन्हें 30 से ज्यादा लग्जरी ब्रांड की घड़ियां मिली। डीआरआई को पता चला था कि आरोपी विदेश से लौटा है और अपने साथ तस्करी कर कई लग्जरी घड़ियां लेकर आया है। इस पर डीआरआई की टीम ने आरोपी को कोलकाता एयरपोर्ट पर ही दबोच लिया। आरोपी सिंगापुर से लौटा था। आरोपी के पास से डीआरआई ने ग्रुबेल फोर्से घड़ी बरामद की, जिसकी जानकारी उसने कस्टम विभाग को नहीं दी थी।
30 करोड़ से ज्यादा है कीमत
इसके बाद डीआरआई ने आरोपी से पूछताछ की और पूछताछ के आधार पर आरोपी के घर पर छापेमारी कर 30 से ज्यादा और लग्जरी घड़ियां बरामद की। इन घड़ियों में ग्रुबेल फोर्से, परनेल, लुई विटॉन, एमबी एंड एफ, मैड, रोलेक्स, रिचर्ड मिले आदि महंगी घड़ियां शामिल थी। इन घड़ियों की अनुमानित कीमत 30 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई है। बता दें कि नियमों के मुताबिक लग्जरी घड़ियों के आयात पर 38.5 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी लगती है। आरोपी ने इसे बचाने के लिए तस्करी का रास्ता चुना। आरोपी के खिलाफ कस्टम एक्ट 1962 के तहत धारा 104 में मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *