भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपना आपा खो दिया। रोहित तेज गेंदबाज आकाश दीप पर गुस्सा हुए। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 114वें ओवर में जब एलेक्स कैरी बल्लेबाजी कर रहे थे तो आकाश दीप ने ऑफ स्टंप के बाहर वाइड फेंकी। गेंद काफी दूर पिच हुई, लेकिन विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने शानदार डाइव लगाकर गेंद बाउंड्री पर जाने से रोकी। ऑस्ट्रेलिया को इस तरह एक अतिरिक्त रन मिला। इतनी बड़ी वाइड जाने से रोहित नाराज हुए और अपना आपा खो बैठे। रोहित स्टंप माइक पर बोलते सुनाई दिए, ‘अबे सर में कुछ है।’ आकाश दीप इस गेंद के बाद निराश हुए, लेकिन वह कैरी का विकेट लेने में सफल रहे जो 70 रन बनाकर आउट हुए। कैरी आकाश दीप का इस मैच का पहला शिकार बने। आकाश दीप इस मैच में अब तक महंगे साबित हुए हैं। वहीं, एक बार फिर स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने प्रभावित किया और पहली पारी में छह विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रन पर ऑलआउट हुई।
तीसरे मैच के दौरान रोहित शर्मा ने खोया आपा, आकाश दीप पर हुए गुस्सा; बोले – सिर में कुछ है
4