‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की मुख्य अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने बीती 24 दिसंबर को शो के सेट पर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना से न केवल अभिनेत्री के परिवार को सदमा लगा, बल्कि पूरी टीवी इंडस्ट्री में गम की लहर है। अभिनेत्री की आत्महत्या के बाद उनकी मां ने उनके को-एक्टर शीजान खान पर तुनिशा को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। इसके बाद से ही शीजान खान पुलिस की गिरफ्त में हैं और लगातार उनकी रिमांड बढ़ती जा रही है। जहां एक तरफ तुनिशा की मां अभिनेता पर लगातार गंभीर आरोप लगा रही हैं, वहीं शीजान की बहनें और मां ने उनकी जमानत की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। शीजान के वकील ने मुंबई कोर्ट में अभिनेता की जमानत के लिए याचिका दाखिल की है, जिसके बाबत कोर्ट ने पुलिस को जवाब दाखिल करने को कहा है। तुनिशा शर्मा आत्महत्या केस में पुलिस जहां सख्ती से शीजान खान से पूछताछ कर रही है, वहीं अभिनेता के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने मुंबई की एक अदालत में इस बाबत याचिका दाखिल की है। कोर्ट ने बीते सोमवार को दाखिल याचिका पर वलिव पुलिस को नोटिस जारी करते हुए शीजान खान की जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने को कहा है। इसके साथ ही ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के मुख्य अभिनेता शीजान खान की जमानत पर इसी के साथ कोर्ट ने 7 जनवरी को सुनवाई की तारीख मुकर्रर की है। कोर्ट के इस सख्त रवैये से पहले शीजान खान की बहनों और मां ने उनके वकील शैलेंद्र मिश्रा के साथ मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीजान खान के परिवार ने अभिनेता पर लगे सारे आरोपों का जवाब देते हुए तुनिशा की मां को झूठा बताया था। पिछले दिनों रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीजान की बहनों फलक नाज और शफक नाज ने तुनिशा की मां द्वारा लगाए गए सारे आरोपों को झूठा बताया है। उन्होंने खुलासा किया था कि, ‘हमारे भाई की तुनिशा के अलावा कोई और गर्लफ्रेंड नहीं थी। वनिता शर्मा झूठी कहानी फैला रही हैं, जिस लड़की को पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था, वह कोई उसकी सीक्रेट गर्लफ्रेंड नहीं बल्कि महज एक दोस्त है।’ इसके साथ ही शीजान के परिवार ने वनिता शर्मा के द्वारा धर्म के आधार पर किए गए दावों को भी झूठा ठहरा दिया है। दरअसल, फलक और शफक ने वनिता शर्मा के हिजाब पहनाने से लेकर दरगाह ले जाने तक के सभी दावों की सबूत समेत पोल खोल दी है।
तुनिशा केस में नया मोड़, कोर्ट ने पुलिस को जारी किया नोटिस, कहा- जल्द दाखिल करें जवाब
124