छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता महेश ठाकुर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अभिनेता के साथ धोखाधड़ी हुई है, जिसके चलते वह पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे। अभिनेता ने अंबोली पुलिस स्टेशन में 5.43 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल, महेश ठाकुर ने बुधवार को अंबोली पुलिस स्टेशन में मयंक गोयल नाम के व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, जिस पर अदालती कार्रवाई और दस्तावेजों के नाम पर उनसे 5.43 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। महेश ठाकुर के वर्कफ्रंट की बात करे तो वह ‘हम साथ साथ हैं’, ‘हमको दीवाना कर गए’, ‘थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक’, ‘आशिकी 2’, ‘जय हो’ सहित कई फिल्मों में नजर आए थे। वहीं, उन्होंने छोटे पर्दे पर भी ‘तू तू मैं मैं’ से पहचान बनाई थी। इसके अलावा वह ‘स्वाभिमान’, ‘आहट’, ‘शरारत’, ‘ससुराल गेंदा फूल’, ‘इश्कबाज’ में भी अपने अभिनय का कमाल दिखा चुके हैं।
‘तू तू मैं मैं’ फेम महेश ठाकुर के साथ हुई पांच करोड़ की धोखाधड़ी, एक्टर ने दर्ज कराई शिकायत
124