मुंबई, बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान का बेटा आर्यन फिलहाल एनसीबी की हिरासत में है। क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में उसे एनसीबी ने गिरफ्तार किया है। आर्यन खान को आज जमानत मिलने की संभावना है। एनसीबी ने शाहरुख खान को आर्यन से फोन पर बातचीत करने की भी मंजूरी दी थी। पूछताछ और अपने पिता से बातचीत के दौरान आर्यन के बार-बार रोने की भी खबर सामने आई है। एनसीबी को पूछताछ के दौरान आर्यन ने यह बताया कि वह बीते 4 सालों से ड्रग का सेवन कर रहा है।
एनसीबी सूत्रों के मुताबिक शाहरुख खान के मन्नत बंगले की भी तलाशी ली जा सकती है। इस सर्च ऑपरेशन के लिए टीम भी तैयार की गई है। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद, कानूनी प्रक्रिया के एक अहम हिस्से के रूप में एनसीबी ने आर्यन को लैंडलाइन फोन पर शाहरुख खान से 2 मिनट बातचीत करने का मौका दिया था।
मन्नत कहां है?
शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी और बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ मन्नत बंगले में रहते हैं। मुंबई के बांद्रा पश्चिम इलाके में समुद्री किनारे के पास प्राइम लोकेशन पर यह बंगला बना हुआ है। कुछ महत्वपूर्ण दिनों पर शाहरुख के घर के बाहर उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए प्रशंसकों की भीड़ भी जमा होती है। ईद, दिवाली जैसे मौकों पर शाहरुख अपने चाहने वालों का अभिवादन स्वीकारते हैं और उन्हें भी शुभकामनाएं देते हैं।
मन्नत पर छापे की तैयारी!
शाहरुख खान के बेटे आर्यन का सबसे करीबी दोस्त अरबाज मर्चेंट कहां से ड्रग्स लाता है। इसकी जानकारी एनसीबी को मिली है। इस मामले में अभी भी छापेमारी शुरू है। कुछ और लोग भी इस प्रकरण में गिरफ्तार हो सकते है। एनसीबी सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत जरूरत पड़ने पर आरोपी के घर पर भी रेड की जा सकती है। लिहाजा अब मन्नत पर रेड की तलवार लटक रही है।