क्रेडिट कार्ड मूल्यवान वित्तीय साधन है। इससे बड़े खर्च के प्रबंधन में मदद मिलती है। त्योहारी सीजन में दुकानदार से लेकर क्रेडिट कार्ड कंपनियां ग्राहकों के लिए खास ऑफर्स लाती हैं। वित्तीय बोझ से बचते हुए इन ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए क्रेडिट कार्ड के उपयोग के तरीके बताती कालीचरण की रिपोर्ट- त्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने से पहले अपना रियल टाइम बजट तय करें। खर्च का बजट ऐसा होना चाहिए, जिससे आप पर वित्तीय बोझ न बढ़े। इस बजट में आपकी मासिक आमदनी, मौजूदा कर्ज और अन्य वित्तीय जिम्मेदारियों का भी ध्यान रखें। साथ ही, उन उत्पादों की भी सूची बनाएं, जिन्हें खरीदना चाहते हैं। ऐसा कर आप बिना किसी डिफॉल्ट के समय पर क्रेडिट कार्ड बिल चुका पाएंगे। बिल भुगतान में चूक पर कार्ड कंपनियां भारी ब्याज वसूलती हैं। वैसे क्रेडिट कार्ड का चुनाव करें, जिन पर रिवॉर्ड, कैशबैक या छूट मिलती है। कुछ क्रेडिट कार्ड खास तौर पर त्योहारी सीजन के लिए डिजाइन किए जाते हैं। उन पर अधिक कैशबैक या शून्य ब्याज पर ईएमआई जैसे आकर्षक विकल्प मिलते हैं। कुछ कार्ड पर सालाना शुल्क नहीं लगता है या ब्याज दर कम होती है। कार्ड इस्तेमाल करने से पहले तय करें कि आप अपनी क्रेडिट लिमिट को समझते हैं। इससे अधिक खर्च करने पर कंपनियां भारी जुर्माना वसूल सकती हैं। साथ ही, इसका असर आपके सिबिल स्कोर पर भी पड़ता है। ऐसे में आवश्यक है, तो क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी से अस्थायी लिमिट बढ़ाने का अनुरोध करें। लेकिन, इस विकल्प का समझदारी से इस्तेमाल करें।
पुनर्भुगतान की योजना अवश्य बनाकर रखें
खरीदारी से पहले पुनर्भुगतान (रिपेमेंट) की योजना बनाएं। आदर्श रूप से ब्याज शुल्क से बचने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड बिल को तय तारीख से पहले भुगतान का लक्ष्य रखना चाहिए। अगर तय तारीख से पहले भुगतान कर पाना संभव नहीं है, तो पुनर्भुगतान की रणनीति जरूर तैयार करें। इसमें ब्याज का बोझ कम करने के लिए ड्यू न्यूनतम राशि से अधिक का भुगतान करना शामिल किया जाना चाहिए। आदिल शेट्टी, सीईओ, बैंकबाजार डॉट कॉम का कहना है कि त्योहारों के दौरान खरीदारी में कई लेनदेन किए जाते हैं, जो ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों होते हैं। अपने खर्च पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर निगरानी रखें। साथ ही, अपनी बचत बढ़ाने के लिए क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले ऑफर्स और प्रोमोशन्स का लाभ जरूर उठाएं।
https://agenstv.ru/
ортопедический матрас купить в москве цена https://ortopedicheskij-matras-moskva-1.ru/
Проститутки Тюмень
заказать курсовую