महाराष्ट्र के नासिक में स्थित त्रयंबकेश्वर मंदिर में बीते साल जून में शिवलिंग आकार में बर्फ जमने का मामला सामने आया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। हालांकि जांच के बाद यह मामला झूठा पाय गया है। जांच में मंदिर के तीन पुजारी दोषी पाए गए हैं और तीनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। बता दें कि बीते साल जून माह में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था। जिसमें दिख रहा था कि त्रयंबकेश्वर मंदिर में शिवलिंग के आकार की बर्फ जमी हुई है। इसे भगवान का चमत्कार बताकर प्रचारित किया गया। हालांकि विशेषज्ञों और धार्मिक अंधविश्वास के खिलाफ काम करने वाले कार्यकर्ताओं ने इस वीडियो पर सवाल खड़े किए थे और दावा किया कि जून महीने में इस तरह बर्फ का जमना संभव नहीं है। इस पर मंदिर ट्रस्ट ने एक कमेटी का गठन किया और घटना की जांच शुरू कर दी। गौरतलब है कि यह घटना ऐसे वक्त हुई थी, जब अमरनाथ यात्रा चल रही थी। जांच के दौरान मंदिर के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। जिसमें मंदिर के तीन पुजारी कथित तौर पर इसमें संलिप्त पाए गए। जांच में पता चला कि तीन पुजारियों ने शिवलिंग पर बर्फ रख दी थी और इसका वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। पूछताछ में पुजारियों ने खुलासा किया कि उस वक्त अमरनाथ यात्रा चल रही थी। पुजारियों ने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को मंदिर आने के लिए आकर्षित करने के लिए यह साजिश रची थी। मंदिर समिति के एक अधिकारी की शिकायत पर त्रयंबकेश्वर पुलिस ने तीनों पुजारियों के खिलाफ धार्मिक स्थल पर अपराध करने, धोखेबाजी और साजिश रचने का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। बता दें कि त्रयंबकेश्वर मंदिर 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है और गोदावरी नदी के मुहाने पर स्थित है। इस मंदिर के त्रिमुखी शिवलिंग की वजह से इस मंदिर की काफी मान्यता है और हर साल यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
त्रयंबकेश्वर मंदिर में बर्फ जमने का मामला, जांच में दोषी पाए गए पुजारी, पुलिस ने दर्ज किया मामला
135